बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर मंगलवार की रात्रि में आधा दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधियों ने युवराज वेयर हाउस के प्रांगण में दीवार फांद का प्रवेश कर गया. अपराधियों ने इस मौके पर पिस्तौल के बल पर मधुरापुर दक्षिण टोला बारी टोला निवासी सुरक्षा गार्ड मंटून सिंह को बंधक बना कर 20 बोरा मक्का लूट कर फरार हो गया.
Advertisement
बंधक बना कर 20 बोरे मक्के की लूट
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर मंगलवार की रात्रि में आधा दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधियों ने युवराज वेयर हाउस के प्रांगण में दीवार फांद का प्रवेश कर गया. अपराधियों ने इस मौके पर पिस्तौल के बल पर मधुरापुर दक्षिण टोला बारी टोला निवासी सुरक्षा गार्ड मंटून सिंह को बंधक […]
पीड़ित सुरक्षाकर्मी ने बताया कि अपराधियों ने पिस्तौल सटा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए गोदाम का ताला तोड़ कर 20 बोरा मक्का लूट लिया. घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया.
घटना के संबंध में वेयर हाउस के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. फुलबड़िया के थानाध्यक्ष ने बताया कि वेयर हाउस के सुरक्षा गार्ड ने अज्ञात बदमाशों द्वारा पिस्तौल के बल पर बंधक बना कर 20 बोरे में बंद लगभग 10 क्विंटल मक्का लूट लेने की शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement