19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसआइ का लोकेशन जानने को सात मिनट में किये गये थे चार कॉल

एएसआइ का लोकेशन जानने को सात मिनट में किये गये थे चार कॉल- जिस नंबर से आया था फोन, उसे ढूंढ़ रही है पुलिस- पुलिस ने पटना से हाजीपुर जाने वाले कुछ टेंपोचालकों को लिया है हिरासत में, पूछताछ जारी – सीडीआर से पुलिस ने उठाये संदिग्ध नंबर, छानबीन तेज – टॉवर लोकेशन के माध्यम […]

एएसआइ का लोकेशन जानने को सात मिनट में किये गये थे चार कॉल- जिस नंबर से आया था फोन, उसे ढूंढ़ रही है पुलिस- पुलिस ने पटना से हाजीपुर जाने वाले कुछ टेंपोचालकों को लिया है हिरासत में, पूछताछ जारी – सीडीआर से पुलिस ने उठाये संदिग्ध नंबर, छानबीन तेज – टॉवर लोकेशन के माध्यम से अपराधियों का पता लगाने में जुटी पुलिस संवाददाता, पटना वैशाली थाने में तैनात एएसआइ अशोक यादव की हत्या के मामले में पुलिस को खास सुराग हाथ लगे हैं. उनके मोबाइल नंबर की निकाली गयी सीडीआर से पता चला है कि घटना की रात एएसआइ के मोबाइल नंबर पर सात मिनट में चार कॉल किये गये थे. शक है कि ये कॉल उनका लोकेशन जानने के लिए किये गये थे. जब ये कॉल किये गये थे, तब एएसआइ के मोबाइल का टॉवर लोकेशन हाजीपुर के रामाशीष चौके के आसपास था. इसके बाद क्या हुआ, यह रहस्य बना हुआ है. पुलिस की पड़ताल जारी है. दरअसल, बक्सर के रहनेवाले एएसआइ अशोक यादव की हत्या का अनुसंधान पुलिस के लिए चुनौती बना हुअा है. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को कोई खास लीड नहीं मिली है. इसमें पटना से हाजीपुर चलनेवाले ऑटोचालकों से पुलिस ने पूछताछ की है. ये वो चालक हैं, जिनके खिलाफ थाने में पहले भी शिकायत मिल चुकी थी. लेकिन, उनसे पुलिस कुछ उगलवा नहीं सकी है. लेकिन, एएसआइ के मोबाइल फोन से जो सुराग मिले हैं, उस पर पुलिस आगे बढ़ रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि वह नंबर किसके नाम से है, जिससे घटना की रात चार कॉल किये गये थे. पुलिस सूत्रों कि मानें, तो यह नंबर वैशाली का ही है. लेकिन, अभी तक मोबाइलधारक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. घटना के पीछे कारणों को लेकर दो प्वाइंट पर पुलिस काम कर रही है. पहला, एएसआइ के गांव चपटहीं की रंजिश. क्या विवाद था, किनसे तनाव चल रहा था, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने किसी को हाथ नहीं लगाया है, पर संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा है. जांच का दूसरा पहलू एएसआइ को मिले केस अनुसंधान की फाइलें हैं. यह देखा जा रहा है कि वह किस केस का अनुसंधान कर रहे थे. इसमें किसी दंबग का मामला तो नहीं है. अनुसंधान जारी है. क्या है मामला आठ जनवरी को बक्सर से पटना और फिर पटना से हाजीपुर जाने के दौरान वैशाली थाने में तैनात एएसआइ अशोक यादव को अगवा कर लिया गया था और फिर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उनका शव मनुआ चौर में फेंक दिया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें