भागने पर मजबूर हुए डकैत
Advertisement
ग्रामीणों ने लूट की योजना को किया विफल
भागने पर मजबूर हुए डकैत चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र के सकरबासा निवासी बरतन व सोने के कारोबारी मदन पोद्दार के घर सह दुकान पर डकैतों ने सोमवार की देर रात धावा बोल दिया. हालांकि परिजनों एवं ग्रामीणों ने इसका डट कर विरोध किया. इस कारण हथियारों से लैस पहुंचे डकैत डकैती की घटना को अंजाम […]
चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र के सकरबासा निवासी बरतन व सोने के कारोबारी मदन पोद्दार के घर सह दुकान पर डकैतों ने सोमवार की देर रात धावा बोल दिया. हालांकि परिजनों एवं ग्रामीणों ने इसका डट कर विरोध किया. इस कारण हथियारों से लैस पहुंचे डकैत डकैती की घटना को अंजाम देने में विफल रहे.
ग्रामीणों के द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद भागने के क्रम में डकैतों ने फायरिंग कर दी. इस क्रम में ग्रामीण जामुन यादव को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. दूसरी ओर घर की लड़कियों व महिलाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से एक लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. ग्रामीणों व घरवालों के इस साहस की सर्वत्र सराहना की जा रही है.
ग्रामीणों के अनुसार रात्रि करीब एक बजे 5 से 6 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी घर में प्रवेश कर गया. घर में प्रवेश करने के बाद अपराधियों ने गृहस्वामी, उनकी पत्नी निर्मला देवी, पुत्र राहुल व तीन लड़कियों काजल, पूजा और मटिया को बंधक बना लिया. अपराधी ने इस दौरान घर में रखे रुपये और जेवरात की मांग कर दी. इसी बीच गृहस्वामी की पत्नी मौका का फायदा उठा कर दरवाजे की ओर भागी. इस दौरान अपराधी दौड़ कर महिला को पकड़ना चाहा.
इसी क्रम में तीन लड़कियां किसी तरह भाग कर डकैतों पर टूट पड़ी. शोरगुल सुन कर इसके बाद कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. सबों ने मिल कर इस मौके पर दो अपराधियों को पकड़ लिया. इसी बीच हाथापायी के बाद एक डकैत किसी तरह से फरार होने में सफल हो गया. दूसरे ने भी भागने के लिए जामुन यादव पर गोली चला दी.
फिर भी जामुन ने अपराधी को नहीं छोड़ा. बाद में ग्रामीणों ने उक्त अपराधी की जम कर धुनाई कर दी. बाद में घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल जामुन यादव एवं ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गये अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement