शिक्षा मंत्री के रवैये के विरोध में सड़क पर उतरे एआइएसएफ के छात्र, एनएच 31 को दो घंटे तक रखा जाम तसवीर-5-एनएच 31 को जाम कर धरना पर बैठे एआइएसएफ के छात्रतसवीर-6तसवीर- एनएच पर वाहनों की कतारबेगूसराय (नगर). एआइएसएफ से जुड़े छात्रों ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के विरोध में शहर के हरहर महादेव चौक स्थित एनएच 31 को दो घंटे के लिए जाम कर दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया. इससे पूर्व छात्रों का जत्था जुलूस की शक्ल में पटेल चौक स्थित कार्यालय से निकल कर नारेबाजी कराते हुए एनएच 31 हर हर महादेव चौक पर पहुंच कर एनएच 31 को जाम करते हुए सड़क पर ही धरने पर बैठ गये. इस मौके पर धरने की अध्यक्षता छात्र नेता सजग ने की. मौके पर धरने को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि शिक्षा मंत्री और पटना विवि के कुलपति के सामने में छात्र हित में अपनी मांगों को मांग कर रहे एआइएसएफ के छात्रों पर वहां के कुलपति के इशारे पर गुंडों के द्वारा हमला करवाया गया. श्री हमजा ने कहा कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो एआइएसएफ के छात्र अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. सड़क जाम के दौरान एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. नतीजा हुआ कि पुलिस प्रशासन को काफी मशक्त करनी पड़ी. इस मौके पर इकबाल राने, सरफराज, शाहरूख, आफताब, नदीम, बिहारी, धीरज, रामागार सिंह, वैद्यनाथ, नवीन, शंभु देवा समेत बड़ी संख्या में एआइएसएफ के छात्र उपस्थित थे.
शक्षिा मंत्री के रवैये के विरोध में सड़क पर उतरे एआइएसएफ के छात्र, एनएच 31 को दो घंटे तक रखा जाम
शिक्षा मंत्री के रवैये के विरोध में सड़क पर उतरे एआइएसएफ के छात्र, एनएच 31 को दो घंटे तक रखा जाम तसवीर-5-एनएच 31 को जाम कर धरना पर बैठे एआइएसएफ के छात्रतसवीर-6तसवीर- एनएच पर वाहनों की कतारबेगूसराय (नगर). एआइएसएफ से जुड़े छात्रों ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री के विरोध में शहर के हरहर महादेव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement