13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक हुआ बेगूसराय में परिषद का 57 वां प्रांतीय अधिवेशन

ऐतिहासिक हुआ बेगूसराय में परिषद का 57 वां प्रांतीय अधिवेशन नयी सदी का नया सवेरा, इनकलाब हम लायेंगे की पंक्तियों को गुनगुनाते हुए विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों के लिए हुए रवाना,बेगूसराय (नगर). राष्ट्रकवि रामधारी सिंह की गौरवमयी धरती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए […]

ऐतिहासिक हुआ बेगूसराय में परिषद का 57 वां प्रांतीय अधिवेशन नयी सदी का नया सवेरा, इनकलाब हम लायेंगे की पंक्तियों को गुनगुनाते हुए विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों के लिए हुए रवाना,बेगूसराय (नगर). राष्ट्रकवि रामधारी सिंह की गौरवमयी धरती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए गत तीन दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों से छात्र-छात्रा प्रतिनिधियों को लेकर अधिवेशन स्थल जीडी कॉलेज का प्रांगण गुलजार बना हुआ था. इस प्रांतीय अधिवेशन में पहुंचने वाले 2500 छात्र-छात्रा प्रतिनिधियों के लिए यह अधिवेशन यादगार व ऐतिहासिक साबित हुआ, वहीं इस अधिवेशन में भाग लेनेवाले छात्र-छात्रा प्रतिनिधि बहुत कुछ सीख कर नये अंदाज में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की गौरवमयी धरती पर नयी सदी का नया सवेरा, इनकलाब हम लायेंगे, दबी हुई इस चिनगारी को कल तक हम धधकायेंगे के शब्दों को गुनगुनाते हुए रवाना हुए. भारत माता की जयकार और वंदे मातरम की गूंज के साथ परिषद के छात्रों ने अधिवेशन में हुंकार भरते हुए यह साबित कर दिखाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिर्फ छात्र संगठन ही नहीं वरन जनसंगठन का रूप ले चुकी है. अधिवेशन के दूसरे दिन विशाल शोभायात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मजबूत संगठन को दरसा रहा था. जब पूरे अनुशासन के साथ शहर के विभिन्न मार्गों में परिषद के छात्र-छात्रा प्रतिनिधियों ने शोभायात्रा में भारत की एकता व अखंडता को मजबूत बनाये रखने के लिए जोरदार संकल्प के साथ शहर भ्रमण किया. यह नजारा सचमुच विद्यार्थी परिषद के लिए ऐतिहासिक क्षण था. अधिवेशन के आखिरी दिन छात्र-छात्रा प्रतिनिधि विद्यार्थी परिषद के मूल मंत्र ज्ञान, शील व एकता का टिप्स लेकर अधिवेशन स्थल जीडी कॉलेज के अशोक सिंघल सभागार से रवाना हुए. रवाना हो रहे प्रतिनिधियों में पटना, दरभंगा, लखीसराय,मुंगेर, औरंगाबाद, हाजीपुर के क्रमश: रीता, स्मिता, रंजना, रोहित,रवि ने बताया कि बेगूसराय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57 वां प्रांतीय अधिवेशन ऐतिहासिक व सफल रहा. यहां हमलोगों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है. जो हम लोग अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर परिषद के छात्र-छात्राओं के बीच शेयर करेंगे. छात्र-छात्रा प्रतिनिधियों ने बताया कि बेगूसराय में अधिवेशन के दौरान भव्य तैयारी की गयी थी. इतनी बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न हिस्से से पहुंचनेवाले छात्र-छात्रा प्रतिनिधियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा. परिषद के राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन के नेतृत्व में परिषद के वरिष्ठ सदस्य सह इस आयोजक के संयोजक चंदन कुमार,आयोजन के स्वागताध्यक्ष डॉ धीरज शांदिल्या, जिला पार्षद बलराम सिंह, प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी, मिलन कुमार, रमण कुमार, ब्रजेश कुमार ,मृत्युंजय कुमार वीरेश समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने कठिन मेहनत कर इस प्रांतीय अधिवेशन को संपन्न बनाया. परिषद के तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने प्रतिनिधियों का जोरदार स्वागत करते हुए इन शब्दों, मत छोड़ो अपनी आन, चाहे शीश कट जाये, मत झुको अनय पर चाहे व्योम फट जाये के साथ विदा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें