11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आओ फिर से दिया जलाएं, बुझी हुई बाती सुलगाएं के संकल्प के साथ प्रांतीय अधिवेशन का हुआ आगाज

आओ फिर से दिया जलाएं, बुझी हुई बाती सुलगाएं के संकल्प के साथ प्रांतीय अधिवेशन का हुआ आगाज विपिन कुमार मिश्रबेगूसराय (नगर). बेगूसराय के जीडी कॉलेज के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन को लेकर पूरा परिसर गुलजार बना हुआ है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से आनेवाले लगभग 2500 छात्र-छात्रा […]

आओ फिर से दिया जलाएं, बुझी हुई बाती सुलगाएं के संकल्प के साथ प्रांतीय अधिवेशन का हुआ आगाज विपिन कुमार मिश्रबेगूसराय (नगर). बेगूसराय के जीडी कॉलेज के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57 वें प्रांतीय अधिवेशन को लेकर पूरा परिसर गुलजार बना हुआ है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से आनेवाले लगभग 2500 छात्र-छात्रा प्रतिनिधियों के चेहरे पर गजब की मुस्कान व देशभक्ति का जज्बा दिखाई पड़ रहा है. देश का सबसे बड़ा संगठन होने के गौरव से लवरेज संगठन के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने बुलंद आवाज के साथ संकल्प लिया कि जान भी देंगे, खून भी देंगे, देश की माटी कभी न देंगे. प्रांतीय अधिवेशन के मौके पर प्रथम सत्र में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित अतिथियों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों से आनेवाले प्रतिनिधियों ने इस प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इसके बाद कॉलेज के अधिवेशन स्थल पर बनाये गये अशोक सिंघल सभागार में उद्घाटन सत्र का जोरदार आगाज छात्र-छात्रा प्रतिनिधियों के देशभक्त जोश के साथ किया गया. इस मौके पर अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष डॉ धीरज कुमार शांदिल्या ने अतिथियों व प्रतिनिधियों का स्वागत आओ फिर से दिया जलाएं, बुझी हुई बाती सुलगाएं के शब्द से किया. जिस पर युवाओं ने जोरदार ताली बजा कर इसका समर्थन करते हुए बुझी हुई बाती को सुलगाने का संकल्प लिया. इसके बाद राज्य सभा सदस्य एमजे अकबर, आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक रामधर चक्रधर, राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन, प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह समेत अन्य लोगों ने युवाओं को देश की तकदीर बताते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन नहीं वरन जन संगठन का रूप ले चुकी है. इस मौके पर अतिथियों ने उद्घाटन समारोह के मौके पर अधिवेशन में भाग लेनेवाले प्रतिनिधियों को ज्ञान, शील व एकता को लेकर आगे बढ़ने की नसीहत दी. इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने विद्यार्थी परिषद की चर्चा करते हुए कहा कि परिस्थितियां जैसी रही हो विद्यार्थी परिषद ने कभी भी नैतिकता का दामन नहीं छोड़ा. पदाधिकारियों ने इस मौके पर अपील की कि नशा से मुक्ति मिलेगी, तभी हम आगे बढ़ पायेंगे. इस मौके पर चरित्र निर्माण को लेकर भी पदाधिकारियों ने कई टिप्स दिये. स्वागत अध्यक्ष डॉ धीरज ने कहा कि पद पर टिके रहने के लिए चरित्र की आवश्यकता है. विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन को लेकर जीडी कॉलेज एवं आस-पास में उत्सवी माहौल बना हुआ है. तीन दिनों तक चलनेवाले इस प्रांतीय अधिवेशन में युवाओं को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें