बेगूसराय(नगर) : सरेआम एक साथ दो अभियंताओं की हत्या राज्य सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोलती है. सूबे में अपराध चरम पर पहुंच गया है. उक्त बातें रालोसपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बेगूसराय के शहीद अभियंता मुकेश कुमार के पीड़ित परिजनों से फोन पर सांत्वना व्यक्त करने के बाद पत्रकारों से कहीं.श्री कुशवाहा ने राज्य सरकार से इस घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने एवं दिवंगत अभियंता के पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
उक्त बातों की जानकारी रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने दी. वहीं दूसरी ओर जिले के विभिन्न संगठन के लोगों ने भी बेगूसराय के युवा अभियंता की अपराधियों के द्वारा की गयी हत्या की निंदा करते हुए राज्य सरकार से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.