13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलान नदी के अस्तत्वि खतरे में

बलान नदी के अस्तित्व खतरे में तसवीर 6- बलान नदीमंसूरचक . दूसरों की प्यास बुझानेवाली बलान नदी का अस्तित्व खुद खतरे में है. बलान नदी में पानी रहने का लाभ मछुआरों, कृषकों व अन्य लोगों को मिला करता है. लेकिन बलान नदी का कई दशकों से अब तक उड़ाही नहीं करवायी गयी. इस ओर विधायक, […]

बलान नदी के अस्तित्व खतरे में तसवीर 6- बलान नदीमंसूरचक . दूसरों की प्यास बुझानेवाली बलान नदी का अस्तित्व खुद खतरे में है. बलान नदी में पानी रहने का लाभ मछुआरों, कृषकों व अन्य लोगों को मिला करता है. लेकिन बलान नदी का कई दशकों से अब तक उड़ाही नहीं करवायी गयी. इस ओर विधायक, सांसद, मंत्री और बिहार सरकार, केंद्र सरकार का ध्यान पड़ा है. इतना ही नहीं बलान नदी की बीचली सतह जहां सुखाड़ पड़ा है. उसे अपने कब्जे में लेकर तरह-तरह की फसलों की उपज कर रहे हैं. कई बार मिट्टी काटने की सूचना स्थानीय पदाधिकारी सीओ को ग्रामीणों के द्वारा दी गयी. लेकिन उस ओर थोड़ा भी पहल या कार्रवाई करना अपने आप को मुनासिब नहीं समझा, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. समाजसेवी संजय कुमार ईश्वर, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी, अरमान कुरैसी आदि ने राज्य सरकार से बलान नदी की उड़़ाही करवाने, नदी की जमीन से अवैध मिट्टी कटाई पर रोक लगाने एवं नदी की अवैध कब्जे की जमीन को मुक्त करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें