बेगूसराय (नगर) : छात्र समागम के कार्यकर्ताओ के द्वारा जीडी कॉलेज में विजय जुलूस निकाला गया.कॉलेज में इस मौके पर जम कर आतिशबाजी की गयी. ज्ञात हो कि विगत एक सप्ताह से छात्र समागम के कार्यकर्ताओं के द्वारा दूरस्थ शिक्षा केंद्र में होने वाली एमए एजूकेशन की परीक्षा का परीक्षा केंद्र दरभंगा के बदले बेगूसराय करवाने के लिए प्राचार्य से लेकर कुलपति तक मांग पत्र के माध्यम से सूचना दी गयी थी.
इस दौरान छात्रों ने मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का अरथी जुलूस भी निकाला गया. इसी के तहत विश्वविद्यालय ने संज्ञान लेते हुए दूरस्थ शिक्षा केंद्र के निदेशक ने यह आदेश पारित करते हुए बताया कि एमए एजुकेशन की होनेवाली परीक्षा जिसका परीक्षा केंद्र, दरभंगा बनाया गया था. वह अब दरभंगा में नहीं होकर बेगूसराय के जीडी कॉलेज में ही परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है.
इस खुशी में छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर छात्र समागम के जिला संयोजक गौरव सिंह राणा, जीडी कॉलेज के उपाध्यक्ष विकास कुमार, परतोष कुमार, मंगल कुमार, सत्यम कुमार, सुबोध कुमार, निरंजन कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.