मकान खाली करने को कहने पर होती थी मारपीट
बलिया (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के सैदनचक में 90 वर्षीय वृद्ध की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने रिश्ते के दमाद पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
मृतक की पत्नी शौकत आरा ने बताया कि मेरा पति मो माशिन और हम अपने परिवार के साथ मुंबई में रह कर मजदूरी कर जीविकोपाजर्न करते थे. इसलिए मेरा सैदनचक, बलिया स्थित घर खाली था. उसे हमने अपनी भांजी के पति बड़ी बलिया निवासी मो नौशाद को दिया था. मेरे पति की उम्र अधिक होने के चलते हम लोग अब अपने घर में ही रहना चाहते थे.
इसलिए पिछले छह माह से मो नौशाद को घर खाली करने के लिए कह रहे थे. इसे लेकर नौशाद हम लोगों के साथ मारपीट किया करता था. इसी क्रम में मंगलवार को जब मेरे पति अपने घर में सोये हुये थे, इसी क्रम में मेरे पति की गला दबा कर हत्या कर दी गयी.
सूचना पाकर बलिया के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी के बयान पर आरोपित मो नौशाद को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.