साहेबपुर : कमाल. स्वास्थ्य निदेशालय, बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महादलित नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बलिया के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रमण कुमार ने प्रखंड क्षेत्र की छह पंचायतों के 83 महादलितों के नेत्र नि:शुल्क जांच की गयी़ सनहा उत्तर, सनहा पश्चिम, विष्णुपुर आहोक, सनहा पूरब, सादपुर पश्चिम एवं सादपुर पूर्वी पंचायत के महादलित वृद्धों की आंखों की बीमारियों का जांचोपरांत चिकित्सक ने मोतियाबिंद के शैल्य के जरूरतमंद वृद्धों की अलग सूची तैयारी की.
जबकि पावर चश्मे की आवश्यकतावाले रोगियों को 26 जनवरी को एक साथ सभी को सरकार द्वारा मुफ्त चश्मा प्रदान करने की बात कही. डॉ रमण कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी विकासमित्रों को महादलित वर्ग की आंखों से संबंधित रोगियों का सर्वे किया गया था और उसी को इस शिविर में नि:शुल्क जांच की गयी.
तीन दिनों तक चलनेवाले जांच शिविर में शेष पंचायतों के भी महादलितों की आंख की बीमारी की जांच की जायेगी. मौके पर सादपुर पश्चिम के विकासमित्र रवींद्र सदा, राजेश कुमार, लाल भूषण, पुष्पा कुमारी, इंदु कुमारी, रिंकू कुमारी आदि उपस्थित थे.