7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे ने बढ़ायी कनकनी, गिरा पारा

बेगूसराय(नगर) : शीतकालीन मौसम का प्रभाव दिखना शुरू हो गया है.मंगलवार को कोहरे ने अपनी आहट से लोगों की मुसीबतें बढ़ा दीं है. दिन के 11 बजे तक भगवान भाष्कर का दर्शन लोग नहीं कर पाये. दिन में भी रात जैसा नजारा बना रहा. सड़कों पर भी वाहनचालकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ीं. कुहासे के […]

बेगूसराय(नगर) : शीतकालीन मौसम का प्रभाव दिखना शुरू हो गया है.मंगलवार को कोहरे ने अपनी आहट से लोगों की मुसीबतें बढ़ा दीं है. दिन के 11 बजे तक भगवान भाष्कर का दर्शन लोग नहीं कर पाये. दिन में भी रात जैसा नजारा बना रहा. सड़कों पर भी वाहनचालकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ीं.

कुहासे के चलते कई महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां विलंब से चलीं. यात्रियों को भी इस ठंड के मौसम में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. बस स्टैंडों पर भी वाहनों के इंतजार में यात्री परेशान रहे. 11 बजे तक रहा घना कोहरा मौसम ने यू टर्न लेते हुए ऐसा माहौल बना दिया कि दिन के 11 बजे तक कुहासा छाये रहने से लोगों को घर से बाहर निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर भीषण कुहासे को लेकर सड़कों पर गाडि़यों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है.

गांव से लेकर शहर तक के लोगों को ठंड सता रही है. सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी ठंड का असर देखा जा रहा है. ठंड ने अपनी दस्तक से इन कार्यालयों में भी विकास की फाइल को सुस्त बना दी है. जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के द्वारा ठंड को लेकर फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की सुगबुगाहट नहीं की है. धीरे-धीरे अपनी रंगत में आ रही ठंडपिछले कुछ दिनों से बेगूसराय में पूरी तरह से चैन की नींद सो रहे थे.

इन्हें यह नहीं मालूम की यह दिसंबर का महीना है और ठंड का भी समय गुजर रहा है.अचानक ठंड के दावत देने से लोगों की हैरानी और परेशानी बढ़ गयी है. जिसका असर गांव से लेकर शहर तक देखा जा रहा है.

सबसे अधिक परेशानी खुले आसमान व झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को हो रही है. जहां इस सर्द के सितम से बचने के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा है.लेकिन जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन इस अलाव की व्यवस्था नहीं कर पायी है.जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

सदर अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर इस सर्द के सितम से लोग जूझने लगे हैं.सड़कों पर कम दिखे लोगघने कुहासे को लेकर मंगलवार को बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा. दिन के 12 बजे के बाद ही सड़कों पर कोई लोग दिखाई पड़ें. भीषण कुहासे के चलते लोग अपने घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते थे.

बाजारों में व्यवसायी भी ग्राहक की प्रतीक्षा में बैठे रहे. इधर, मौसम में कुछ बदलाव आते ही लोग बाजारों में गर्म कपड़े की खरीददारी पर टूट पड़े हैं.

दुकानदारों के द्वारा आगामी शीतलहर को जगह-जगह बंपर सेल लगाया गया है जहां ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. शहर के हर-हर महादेव चौक, जिला परिषद मार्केट,नगर थाना चौक समेत अन्य प्रमुख जगहों पर गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ देखी जा रही है. अलाव-कंबल से दूर है नगर निगम जिले में ठंड अपनी दस्तक दे चुकी है.

नगर निगम प्रशासन के द्वारा इस बार कब कंबल वितरण किया जायेगा. इसको लेकर लोगों में संशय की स्थिति इस बार भी बनी हुई है. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष निगम के द्वारा जब ठंड समाप्ति की ओर होती है तब कंबल वितरण के लिए उनमें सुगबुगाहट देखी जाती है.

ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में निगम के कुल 45 वार्डो में कुल 14 हजार कंबल का वितरण ठंड समाप्ति के बाद किया गया था.बेगूसराय में आगामी सात दिनों का तापमान-दिनांक अधिकतम न्यूनतम8 दिसंबर 25 डिग्री 17 डिग्री9 दिसंबर 26 डिग्री 16 डिग्री10दिसंबर 27 डिग्री 15 डिग्री11 दिसंबर 18 डिग्री 18 डिग्री12 दिसंबर 27 डिग्री 16 डिग्री13 दिसंबर 24 डिग्री 12डिग्री14 दिसंबर 24 डिग्री 12 डिग्रीस्त्रोत- कृषि विज्ञान केंद्र, खोदाबंदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें