सावधान! आगे ध्वस्त है पुल, डायवर्सन भी है खतरनाकब्रिटिशकालीन लोहे का पुल मरम्मत के अभाव में 11 माह पहले हो गया ध्वस्तवाहनों को आने-जाने के लिए बनाया गया डायवर्सन भी है खतरनाकबेगूसराय व समस्तीपुर जिले को भी जोड़ता है यही पुलडीएम की पहल के बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरूकई माननीय इस पुल से गुजर कर पहुंचते हैं घर, फिर भी है उपेक्षिततसवीर- एक साल पूर्व टूटा पुल.तसवीर 1तसवीर- प्रतिक्रिया देने वाले लोग.तसवीर- फोटो फोल्डरभगवानपुर-संजात पथ पर बना पुल मरम्मती के अभाव में जर्जर होकर ध्वस्त हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ब्रिटिश जमाने में ही इस लोहे पुल का निर्माण हुआ था. विभागीय अनदेखी एवं उदासीनता के कारण 26 जनवरी, 2014 को बालू लदा ट्रक का लोड नहीं सहने के कारण ब्रिटिशकालीन लोहे का पुल ध्वस्त हो गया. इसके बाद किसी तरह का जानमाल का खतरा न हो, एहतियात बरतते हुए इस पुल को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया. बाद में पुल के बगल में डायवर्सन बनाया गया, जिससे किसी तरह लोगों का आना-जाना होता है. इस डायवर्सन से वाहन भी भगवान भरोसे आता-जाता है. डायवर्सन से वाहन के गुजरते वक्त चालक व यात्रियों की आत्मा तक कांप जाती है. इस पुल के ध्वस्त हुए हुए करीब 11 माह बीत गये है, परंतु इसके निर्माण की दिशा में अब तक कोई सार्थक पहल नहीं हो सकी है, जिससे आमलोग काफी परेशान हैं. हालांकि इस पुल का स्वयं डीएम सीमा त्रिपाठी ने निरीक्षण किया था और पुन: निर्माण कराने की दिशा में पहल भी की थी, परंतु इस मार्ग से गुजरनेवाले लोगों का दुर्भाग्य कहें या विभागीय शिथिलता अभी तक निर्माण की दिशा में कोई सुगबुगाहट दिखायी नहीं दे रही है.कितना महत्वपूर्ण है यह पुलसंजात, नहरीपुर, भीठ सारी, जोकिया सहित कई पंचायतों के लोगों का भगवानपुर बाजार, थाना, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, अस्पताल आने-जाने का प्रमुख मार्ग है. साथ ही यही पुल बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिले को भी जोड़ता है. इससे गुजर कर कई माननीय जाते हैं घरइसी पुल से वर्तमान विधायक रामदेव राय अपने घर चक्का सहलोरी, वर्तमान प्रखंड प्रमुख अपने घर किरतपुर, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार अपने घर चक्का सहलोरी, पूर्व प्रमुख कौशल किशोर सिंह अपने घर कविया, जदयू के प्रदेश नेता गुंजन कुमार अपने घर नरहरीपुर आते-जाते हैं. इनके अलावा भी कई माननीय लोगों का आना-जाना इस मार्ग से होता है. इसके बाद भी इस दिशा में कोई सुधि लेने को तैयार नहीं है, जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है.क्या कहते हैं स्थानीय लोगपुल के ध्वस्त हो जाने से एक बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. इस रास्ते से आने-जाने में हम छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या का निराकरण होनी चाहिए.राहुल कुमार, छात्र, चेरिया गांवसरकार भले ही पुल-पुलिया बनाने का ढिंढोरा पीटती है. परंतु, सभी दावे व घोषणा भगवानुपर प्रखंड में हवा-हवाई साबित हो रही है, जिसका उदाहरण उक्त पुल है.रामबहादुर राय, ग्रामीण, चक्का सहलोरीकई बार हमने जिला पर्षद की बैठक में मामले को उठाया है. बैठक में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि टेंडर हो गया है. प्रक्रिया में है. इसको लेकर डीएम को खुद पहल करने की जरूरत है.लालबाबू पासवान, प्रखंड प्रमुख, भगवानपुरपुल निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. हम प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पुल बने. शीघ्र ठोस पहल नहीं हुई, तो विधानसभा में मामला उठाया जायेगा.रामदेव राय, विधायक, बछवाड़ा विधानसभा
BREAKING NEWS
सावधान! आगे ध्वस्त है पुल, डायवर्सन भी है खतरनाक
सावधान! आगे ध्वस्त है पुल, डायवर्सन भी है खतरनाकब्रिटिशकालीन लोहे का पुल मरम्मत के अभाव में 11 माह पहले हो गया ध्वस्तवाहनों को आने-जाने के लिए बनाया गया डायवर्सन भी है खतरनाकबेगूसराय व समस्तीपुर जिले को भी जोड़ता है यही पुलडीएम की पहल के बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं हुआ शुरूकई माननीय इस पुल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement