बेगूसराय(नगर) : शहर के आइएमए हॉल में रविवार की शाम पुलिस प्रशासन और जिले के चिकित्सकों के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में एसपी मनोज कुमार, पुलिस पदाधिकारी व जिले के गण्यमान्य चिकित्सकों ने भाग लिया. इस मौके पर पिछले दिनों शहर के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ पवन कुमार के क्लिनिक में हंगामा की घटना में पुलिस की सक्रियता के लिए पुलिस कप्तान मनोज कुमार के प्रति आइएमए के चिकित्सकों ने आभार प्रकट किया.
उपस्थित चिकित्सकों ने कहा कि हमें बेधड़क पुलिस-प्रशासन का सहयोग लेना चाहिए. इसमें कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए. हम अपनी बातों को जब सही जगह रखेंगे, तभी किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है. पुलिस कप्तान श्री कुमार ने कहा कि बेगूसराय पुलिस हमेशा बेहतर कार्य करने की सोच रखती है.
जरूरत है सबों के सकारात्मक सहयोग की. मौके पर ऐलेक्सिया के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या ने एसपी का बुके देकर स्वागत किया. वहीं आइएमए के वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा एसपी को बेहतर कार्य करने के लिए शॉल से सम्मानित किया गया. मौके पर नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम को भी चिकित्सकों ने सम्मान दिया.
इस अवसर पर आइएमए के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार,सचिव डॉ मुकेश कुमार,डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा,डॉ आर एन सिंह,डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह,डॉ रतन प्रसाद, डॉ रमेश कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ रंजन चौधरी, डॉ रोशन कुमार समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.