बखरी के प्रमुख चौक-चौैराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरेतसवीर 8,- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की हुई बैठक बखरी. नगर पंचायत, बखरी के तमाम प्रमुख चौक-चौराहे सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेंगे. मंगलवार की देर संध्या तक चली नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिजली विभाग की लचर कार्यशैली और इसके पदाधिकारी पार्षदों के निशाने पर रहे. चर्चा की शुरुआत करते हुए पार्षद सिधेश आर्य ने विभाग की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए कहा कि विद्युत अधिकारियों को आमलोगों के जानमाल से कोई मतलब नहीं है. यही वजह है कि वर्षों पूर्व लगाये गये जर्जर तार को बदला नहीं जा रहा है. पार्षद प्रवीण कुमार ने बिना मीटर रीडिंग किये उपभोक्ताओं को मनमाना बिल भेज कर विभाग द्वारा मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया. जबकि पार्षद शिव सहनी ने महादलित बस्ती रौता मुसहरी में पोल गाड़े जाने के बावजूद अब तक बिजली नहीं पहुंचने की शिकायत की. बैठक में उपस्थित विभाग के जेइ कैलाश प्रसाद को भी पार्षदों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. बोर्ड ने गत दिनों व्यवसायियों की संपन्न बैठक में आये सुझाव के आलोक में क्रमश: पांच व ढाई गुना बढ़ोतरी वापस लेते हुए ट्रेड टैक्स को मूल रूप में ही लागू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपमुख्य पार्षद दिनेश पाठक, पार्षद महंत सियाराम दास, शायरा खातून, संगीता राय, माधुरी सिंह, मो मासूल, बीसीएम सुमन कुमार आदि उपस्थित थे.
बखरी के प्रमुख चौक-चौैराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
बखरी के प्रमुख चौक-चौैराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरेतसवीर 8,- बैठक में उपस्थित पदाधिकारी नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की हुई बैठक बखरी. नगर पंचायत, बखरी के तमाम प्रमुख चौक-चौराहे सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेंगे. मंगलवार की देर संध्या तक चली नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. मुख्य पार्षद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement