भीड़गढ़पुरा : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के गढ़पुरा स्टेशन व शासन हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार उक्त रेलखंड पर गश्ती दल के लोगों के द्वारा रविवार की सुबह हसनपुर से आने के क्रम में पुल संख्या 12 के समीप रेलवे ट्रैक पर एक लाश देखी गयी.
जो कि दोनों पटरी के बीचो-बीच पड़ा हुआ था, जिसके सिर व बायां हाथ कटा हुआ था. लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी थाना को दी. जीआरपी के अवर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.