तेघड़ा : करीब तीन माह के बाद नगर पंचायत सशक्त कमेटी की बैठक मुख्य पार्षद नसीमा खातून की अध्यक्षता में संपन्न हुई. गहमागहमी वातावरण में करीब पांच घंटे चली इस बैठक में कई अहम फैसले लिये गये.
बैठक में लिये गये निर्णय में तेजी से विकास योजना चलाने, डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए एक हजार डस्टबीन खरीदने के साथ नगर पंचायत के मुख्यालय में आमलोगों की शिकायत को देखते हुए एनएच 28, अस्पताल तथा आदर्श हरिजन टोला में शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया. नगर पंचायत क्षेत्र में गृह निर्माण, शौचालय निर्माण, राशन-केरोसिन कूपन वितरण का शीघ्र कराने तथा तेघड़ा नगर पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में लिये गये अहम फैसले की जानकारी देते हुए तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सुरेश रोशन ने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता को बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद कुमार, पार्षद सनातन सिंह, हरेराम पंडित, रागिनी देवी उपस्थित थे.