10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीड़ी मजदूरों का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

मंसूरचक : बीड़ी मजदूरों का तीसरे दिन भी अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. बीड़ी मजदूरों ने रात-दिन घेरा डालो-डेरा डालो के तर्ज पर धरना कार्यक्रम में डटे हुए हैं. खाने-पीने की व्यवस्था घर के तरह अंचल परिषद में बना कर किसी तरह पेट भर रहे हैं. महिला मजदूर भी अपने नन्हे बच्चों […]

मंसूरचक : बीड़ी मजदूरों का तीसरे दिन भी अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा. बीड़ी मजदूरों ने रात-दिन घेरा डालो-डेरा डालो के तर्ज पर धरना कार्यक्रम में डटे हुए हैं. खाने-पीने की व्यवस्था घर के तरह अंचल परिषद में बना कर किसी तरह पेट भर रहे हैं.

महिला मजदूर भी अपने नन्हे बच्चों के साथ ठंड के मौसम में भी रात्रि के ठिठुर कर धरने पर डटे हैं. बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी बीड़ी मजदूरों के साथ लगातार वार्ता कर मनाने में जुटे रहे, लेकिन वे भी विफल हो गये. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार राय मुन्ना व जिला श्रम अधीक्षक मनीष कुमार के सात तकरीबन तीन घंटे तक आंदोलनकारियों को मनाते रहे.

लेकिन आंदोलनकारी अपने जिद पर अड़े हुए हैं. मो इजहार, मो मकहूम, मुन्नी खातून आदि ने कहा कि जब तक मांग पर कार्रवाई की जायेगी, आंदोलन जारी रहेगा. समाजसेवी अरमान कुरैशी, भाकपा जिला कमेटी सदस्य उमेश सिंह, कांग्रेस नेता बालेश्वर महतो आदि ने भी बीड़ी मजदूरों की मांगों को जायज बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें