बेगूसराय .जिले के बछवाड़ा प्रखंड के भरौल गांव में युवा समाजसेवी सुभाष कुमार ईश्वर उर्फ कंगन द्वारा आयोजित दो दिवसीय छठ महोत्सव मनोज तिवारी, सोनू मुस्कान समेत अन्य कलाकारों की प्रस्तुति के बाद संपन्न हो गया. बेगूसराय, समस्तीपुर एवं आसपास के जिलों से लाखों लोगों ने इस महोत्सव का लुत्फ उठाया. दो दिनों के लिए मायानगरी बने भरौल में इस तरह के कार्यक्रम की सर्वत्र चर्चा ही नहीं होती है, वरन इसमें भाग लेने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. भरौल गांव का कोई ऐसा घर नहीं होगा, जहां दो-चार की संख्या में अतिथि का आगमन न हुआ हो. इस बड़े आयोजन को सुचारु रू प से संपन्न कराने व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समाजसेवी कंगन समेत युवाओं की टोली के साथ पुलिस प्रशासन को भी बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
उमड़ा जनसैलाब
भरौल में दो दिवसीय छठ महोत्सव के दूसरे दिन मशहूर फिल्म अभिनेता व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को सुनने व देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ इतनी अधिक थी कि इसे कंट्रोल करने के लिए समाजसेवी श्री कंगन को मंच से बार-बार अपील करनी पड़ी. लोगों ने कंगन की बात मान ली और विशाल मैदान में दर्शक शांतिपूर्वक बैठ गये. कंगन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम के पीछे मेरा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है. मैं आपके परिवार का हूं. आपके मनोरंजन के लिए मैं प्रतिवर्ष इस तरह का महोत्सव आयोजित करता हूं. जैसे ही भरौल के मंच पर रविवार की रात साढ़े 11 बजे मनोज तिवारी अपने पुराने अंदाज में मां भगवती का स्मरण करते हुए मंच को प्रणाम पर लोगों के समक्ष मुखातिब हुए कि उपस्थित विशाल जनसमूह ने कलाकार श्री तिवारी का तालियों से जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मनोज तिवारी ने अपने द्वारा गाये गये केबड़िरया खोल ए बाबा, कांच ही बांस के बहंगिया, इंटरनेशनल लिट्टी-चोखा जैसे गीतों की प्रस्तुति करनी शुरू की कि दर्शक देर रात तक झूमने पर मजबूर हुए. मनोज तिवारी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
भरौल में होगी शूटिंग
भरौल में अपने कार्यक्रम के दौरान अप्रत्याशित भीड़ को देख कर मनोज तिवारी गद्गद हो गये. उन्होंने कहा कि मुङो यह नहीं मालूम था कि आज मैं भरौल के महाकुंभ में गीत गाने जा रहा हूं. उन्होंने अप्रत्याशित भीड़ को देख कर प्रसन्नचित मुद्रा में दर्शकों को आश्वस्त किया कि मैं भरौल आकर काफी प्रभावित हुआ हूं और जल्द ही अपने गाने की शूटिंग करने भरौल आऊंगा. इसके बाद दर्शकों ने श्री तिवारी का जोरदार स्वागत किया. मनोज तिवारी के मंच पर आने से पूर्व प्रसिद्ध भजन गायिका सोनू मुस्कान ने भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर सोनू मुस्कान व उनकी टीम ने दर्शकों क ा खूब मनोरंजन किया. मौके पर मां काली की अदुभुत झांकी दिखायी गयी.
पुन: आने की अपील
सभी कलाकारों को मंच पर समाजसेवी सह कार्यक्रम के आयोजक सुभाष कुमार कंगन द्वारा सम्मानित किया गया. श्री कंगन ने सभी कलाकारों को आनेवाले समय में पुन: भरौल पधारने की भी अपील की. छठ महोत्सव के दौरान जिले व जिले से बाहर से आनेवाले सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गयी थी. देर रात तक लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. छठ महोत्सव के दौरान बनाये गये विशाल मंच पर देवताओं की मनोरम झांकी भी बनायी गयी थी. बछवाड़ा संवाददाता के अनुसार, छठ महोत्सव के अवसर पर हुए कार्यक्रम में श्रोताओं का सैलाब भरौल गांव में उमड़ पड़ा. दूसरे दिन के कार्यक्रम में भक्ति के साथ-साथ महिषासुर वध व शिव तांडव को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये.