21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ की तैयारी में जुटे जिले के नवनिर्वाचित विधायक

बेगूसराय (नगर) : भगवान भास्कर की अाराधना में हर कोई अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है ताकि भगवान भास्कर की असीम कृपा उन पर बनी रहे. भला इस कार्य में जिले के नवनिर्वाचित विधायक जी क्यों पीछे रहें. उनके द्वारा भी छठपूजा की तैयारी जोरों पर शुरू कर दी गयी है. छठ घाट की […]

बेगूसराय (नगर) : भगवान भास्कर की अाराधना में हर कोई अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है ताकि भगवान भास्कर की असीम कृपा उन पर बनी रहे. भला इस कार्य में जिले के नवनिर्वाचित विधायक जी क्यों पीछे रहें. उनके द्वारा भी छठपूजा की तैयारी जोरों पर शुरू कर दी गयी है.

छठ घाट की सफाई का कार्य हो या फिर छठ पूजन सामग्री वितरण का कार्य पूरी मुश्तैदी के साथ विधायक इस कार्य में लग गये हैं. कई विधायक के द्वारा तो लगातार अपने विस क्षेत्र के तहत पड़नेवाले सभी घाटों व पोखरों का जायजा लिया जा रहा है ताकि चार दिवसीय इस आस्था के महापर्व में छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

वर्षों से छठव्रतियों की सेवा कर रहे हैं मटिहानी विधायक :मटिहानी के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का अंदाज बड़ा ही निराला है. छठपूजा के मौके पर इनके द्वारा प्रत्येक वर्ष छठव्रतियों के बीच आवश्यक सामान का वितरण पूरी मुश्तैदी के साथ ही नहीं किया जाता है वरन विधायक श्री सिंह अपने हाथों से और अपने सामने में छठव्रतियों के बीच जरूरी सामान का वितरण करते आ रहे हैं.
इस बार भी छठ के मौके पर छठव्रतियों के बीच गेहूं, नारियल, धोती, साड़ी, फल व अन्य पूजन सामग्री का वितरण अपने केशावे स्थित आवास पर करेंगे. इसके अलावे उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा विस क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में छठ पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. विधायक श्री सिंह मटिहानी विधान सभा क्षेत्र के सिहमा, रामदीरी, मटिहानी, बागडोब, शाम्हो गंगा घाट के अलावे बेगूसराय नगर निगम के क्षेत्र में पड़नेवाले वार्डों के पोखरों में साफ-सफाई का कार्य अपने नेतृत्व में चला रहे हैं ताकि छठ व्रतियों को कहीं से भी परेशानियों का सामना न करना पड़े.
पूरी मुश्तैदी से व्रतियों की सेवा करेंगे बछवाड़ा के विधायक :बछवाड़ा के कांग्रेस विधायक रामदेव राय काफी पुराने नेताओं में एक हैं. इनकी पूजा-पाठ में काफी आस्था है. प्रत्येक दिन बिना पूजा किये विधायक श्री राय कहीं भी नहीं निकलते हैं. भगवान भास्कर के प्रति भी उनकी असीम आस्था है.
इस बार विधायक में जीत दर्ज करने के बाद श्री राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले गंगा, बलान समेत अन्य घाटों व पोखरों में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. इसके तहत साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल भी रहा है. श्री राय कहते हैं कि छठ आस्था का पर्व है. विधायक होने के नाते मेरी यह पैनी नजर रहेगी कि किसी भी छठव्रतियों को पूजन सामग्री से लेकर पूजा घाटों तक किसी प्रकार की कठिनाई न हो. इसके लिए वे स्वयं पूरी मुश्तैदी के साथ लगे हुए हैं.
छठ के दौरान बेगूसराय में स्वयं पूजा करेंगी विधायक अमिता भूषण :बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से पहली महिला विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त करनेवाली विधायक अमिता भूषण खुद छठ व्रत करती हैं. विधायक अमिता भूषण कहती हैं कि छठ आस्था का पर्व है. छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो एवं छठ घाटों पर साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था हो. इसके लिए वे पूरी तरह से जायजा ले रहे हैं.
इस संबंध में जिला प्रशासन से भी बात की गयी है. बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के सभी पोखरों में साफ-सफाई व प्रकाश की उत्तम व्यवस्था हो. इस पर उनका पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में भी घाटों व पोखरों की साफ-सफाई को लेकर विचार-विमर्श किया गया है.
छठ के दौरान व्यवस्था पर कड़ी नजर रखते हैं साहेबपुरकमाल के विधायक :छठ के एक सप्ताह पूर्व से ही साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक श्रीनारायण यादव अपने क्षेत्र की सुधि लेने में जुट जाते हैं. पहले तो काली पूजनोत्सव के दौरान ही विधायक श्री यादव के द्वारा वर्षों से दंगल का आयोजन कराया जाता है. इसमें देश के कई हिस्से से पहलवान पहुंच कर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं जिले के विभिन्न भागों से पहुंचनेवाले दर्शकों का मनोरंजन करते हैं.
कालीपूजा समाप्त होते ही विधायक श्री यादव छठपूजा की तैयारी में जुट जाते हैं. छठ घाट की सफाई का कार्य हो या फिर छठ पूजन सामग्री वितरण का कार्य, इनमें पूरी मुश्तैदी से उनका ध्यान केंद्रित रहता है. आस्था के इस महापर्व में छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसकी मुकम्मल व्यवस्था उनके द्वारा की जाती है.
घाटों को चकाचक कराने में जुटीं चेरियाबरियारपुर की विधायक :चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मंजु वर्मा छठ के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले तमाम घाटों व पोखरों में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी में जुट गयी हैं. विधायक का कहना है कि छठ के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
इस पर पैनी नजर बनी रहेगी. चार दिवसीय आस्था के इस महापर्व के दौरान गरीब हो या अमीर सभी एक समान दिखाई पड़ते हैं. चारों तरफ भक्ति का ही नजारा दिखाई पड़ता है. चेरियाबरियारपुर विस क्षेत्र में भी छठ का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में व आस्था के साथ संपन्न हो इस पर पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा.
साफ-सफाई के कार्य का जायजा लेने में जुटे बखरी के विधायक:बखरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक उपेंद्र पासवान छठ महापर्व के मौके पर व्रतियों को घाटों में किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्लानिंग शुरू कर दी गयी है. विधायक कहते हैं कि छठ के दौरान सभी लोग आपस में मिल कर इस आस्था के पर्व को संपन्न करते हैं. बखरी में भी छठ महापर्व पूरे उत्साह के साथ छठव्रतियों के द्वारा संपन्न किया जायेगा.
छठ की तैयारी में जुटे तेघड़ा के विधायक :आस्था के चार दिवसीय महापर्व पूरे उत्साह के साथ तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हो. इसके लिए विधायक वीरेंद्र महतो के द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. छठ के दौरान घाटों व पोखरों की साफ-सफाई से लेकर प्रकाश व्यवस्था के कार्य को सुचारु रूप से धरातल पर उतारने के लिए विधायक के द्वारा गहन विचार-विमर्श किया गया. विधायक के द्वारा जरूरतमंद छठव्रतियों के द्वारा पूजन सामग्री का भी वितरण किया जायेगा. विधायक ने कहा कि उत्सवी माहौल के बीच तेघड़ा में चार दिवसीय छठ का त्योहार संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें