बेगूसराय (नगर) : एसके महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 17 मई को दो से पांच बजे के बीच स्नातक प्रथम खंड 2013 के आरबी ऑनर्स की परीक्षा होगी.
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण ओमर बालिका उच्च विद्यालय, विष्णुपुर, बेगूसराय में 1310220001 से लेकर क्रमांक 1310220806 तक के परीक्षार्थियों का केंद्र निर्धारित किया गया है. शेष परीक्षार्थियों की परीक्षा एसके महिला कॉलेज स्थित केंद्र पर 17 मई को उसी समय पर होगी.