Advertisement
सुरक्षा व्यवस्था में जुटे अधिकारी
विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय पटना की हुंकार रैली में बम विस्फोट के दौरान जिले के खोदाबंदपुर प्रखंड के बरियारपुर निवासी बिंदेश्वरी चौधरी के शहीद होने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दो नवंबर को पीड़ित के घर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी […]
विपिन कुमार मिश्र, बेगूसराय
पटना की हुंकार रैली में बम विस्फोट के दौरान जिले के खोदाबंदपुर प्रखंड के बरियारपुर निवासी बिंदेश्वरी चौधरी के शहीद होने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दो नवंबर को पीड़ित के घर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पटना में सुरक्षा में हुई चूक के बाद शासन और प्रशासन के लोग अब चौकस हो गये हैं. बिहार पुलिस के अलावा गुजरात पुलिस भी सुरक्षा को लेकर काफी चौकस है. नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले के खोदाबंदपुर प्रखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पूरे प्रखंड क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात हो चुके हैं और वे हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रहे हैं. इसकी मॉनीटरिंग के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी लगाया गया है. जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. लोगों की आवाजाही पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. वाहन चेकिंग के जरिये भी विशेष चौकसी बरती जा रही है.
कमांडो तैनात
नमो के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था इस तरह से की गयी है कि परिंदा भी पर न मार सके. पुलिस प्रशासन द्वारा खोदाबंदपुर के आसपास खास कर शहीद के घर के आसपास के ऊंचे मकानों पर कमांडो को तैनात किया गया है. इसके अलावा सादे लिबास में भी सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहेंगे. शुक्रवार को मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त मिनहाज आलम, डीआइजी सुधांशु कुमार, डीएम मनोज कुमार, एसपी हरप्रीत कौर के साथ अन्य पदाधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया. इन पदाधिकारियों ने हेलीपैड, शहीद के घर जानेवाले रास्ते एवं प्रखंड कार्यालय के आसपास की सड़कों का भी निरीक्षण किया और आपस में घंटों मंत्रणा की. इसके बाद एसपी कार्यालय में भी डीआइजी ने पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की.
लोगों में उत्साह
नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. आम लोगों में यह चर्चा है कि यह ऐतिहासिक क्षण है, जब कोई बड़ा नेता इस तरह शहीद के घर हेलीकॉप्टर से पहुंच कर परिजनों के दुख में शामिल होगा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोग नरेंद्र मोदी को नजदीक से देखना चाह रहे हैं. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद नरेंद्र मोदी को पूर्व से तैनात सुरक्षाकर्मी अपने घेरे में ले लेंगे. इसके बाद प्रखंड कार्यालय के प्रांगण से सीधे नमो को कड़ी सुरक्षा में पीड़ित के घर ले जाया जायेगा. वहां नमो पार्टी की ओर से पांच लाख की सहायता राशि का चेक पीड़ित परिवार को सौंपेंगे. इसके बाद वे रवाना हो जायेंगे.
नमो के कार्यक्रम को लेकर गुजरात पुलिस भी काफी सतर्कता बरते हुए है. 27 अक्तूबर को पटना की घटना को लेकर गुजरात पुलिस ने नमो की सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. शुक्रवार को गुजरात पुलिस ने सीधे खोदाबंदपुर पहुंच कर जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की. बताया जाता है कि इस टीम में गुजरात पुलिस के कई आइपीएस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा के जवान शामिल थे. नमो के कार्यक्रम को कवरेज करने पर भी पूरी निगरानी रखी गयी है. मीडियाकर्मियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया गया है. कार्यक्रम में पहुंचनेवाले मीडियाकर्मियों के कैमरे की जांच कर ही आगे बढ़ने दिया जायेगा.
वाहनों की हुई जांच
बेगूसराय (सदर) . दो नवंबर को खोदाबंदपुर पहुंच रहे नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष नैयर ऐजाज अहमद, एसआइ शंकर चौधरी, शंभु शर्मा, लोहियानगर ओपी के प्रभारी विश्वजीत कुमार, लाखो थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सिंघौल थानाध्यक्ष उदय कुमार, नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह, अजय कुमार अजनबी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement