लाखो : बीते बुधवार की रात लाखो ओपी क्षेत्र के भैरवार निवासी रामानुज सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह एवं भागीरथ सिंह के पुत्र दीपक कुमार के घर से चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने कमरे में सोये घर के लोगों को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद बेशकीमती सामानों की चोरी कर ली.
गृहस्वामी ने बताया कि सामान, कपड़ा, सोने-चांदी के जेवर, बरतन सहित लाखों रुपये के सामानों की चोरी हुई है. घटना की सूचना लाखो ओपी अध्यक्ष गोपाल पांडेय को दी गयी. सूचना मिलते ही लाखो ओपी अध्यक्ष दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है.