नावकोठी/मंझौल (बेगूसराय) . नावकोठी प्रखंड की समसा पंचायत के वार्ड नंबर 16 व 17 में सैकड़ों बीपीएल परिवारों के बीच छह माह से बिजली की आपूर्ति बंद है. इसके बाद भी विभाग द्वारा बिल भेज कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है.दीपावली व छठ पर्व को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं ने बुधवार को विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति, समसा के बैनर तले बिजली नहीं, तो बिल नहीं के नारे के साथ विद्युत कार्यालय, मंझौल में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व समिति की अध्यक्ष काला देवी, सचिव अंजू देवी, पावित्री देवी, वासुकीनाथ पोद्यार, प्रमोद पोद्यार, अनिता देवी, शंभु महतो समेत अन्य लोग कर रहे थे. एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) जिला कमेटी के सदस्य धर्मेद्र कुमार ने कहा कि बिजली को भी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के नाम पर पूंजीपतियों को मुनाफा कमाने के लिए दे दिया गया है. इसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के नाम पर भी घूस मांगा जाता है. बिजली कनेक्शन के नाम पर पैसा लिया जाता है. बाद में शिष्टमंडल ने विद्युत पदाधिकारी को स्मारपत्र सौंपा.
बिजली उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
नावकोठी/मंझौल (बेगूसराय) . नावकोठी प्रखंड की समसा पंचायत के वार्ड नंबर 16 व 17 में सैकड़ों बीपीएल परिवारों के बीच छह माह से बिजली की आपूर्ति बंद है. इसके बाद भी विभाग द्वारा बिल भेज कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद भी समस्याओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement