वेतन नहीं मिलने पर शिक्षकों ने आक्रोश जताया
बेगूसराय (नगर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, बेगूसराय की अहम बैठक एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय में हुई. बैठक का संचालन जिला सचिव मो वसीउल हक अंसारी ने किया. बैठक में वेतन निर्धारण एवं शिक्षकों को वेतन मिलने में हो रहे विलंब पर आक्रोश व्यक्त किया गया.
बैठक में जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त कार्यप्रणाली में शिथिलता को समाप्त कर शिक्षकों के कार्य में तेजी लाने का आह्वान किया गया. बैठक में मीडिया प्रभारी मो हशमत अली, कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार, बेगूसराय अध्यक्ष मनोज कुमार, गढ़पुरा प्रखंड अध्यक्ष हरेराम कुमार, वीरपुर प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश दिनकर, अशोक पासवान, कन्हैया झा आदि उपस्थित थे.