विधवा की झोपड़ी में लगायी आग, पांच आरोपित शांति कायम करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे वरीय अधिकारी,
पुलिस कर रही कैंपलाखो ओपी क्षेत्र के मंझलापुर गांव की घटना, भूमि विवाद से जुड़ा है स्थल पर कैंप कर रही पुलिसलाखो. ओपी क्षेत्र के मंझलापुर गांव में जमीन के विवाद में असामाजिक तत्वों ने एक विधवा की झोपड़ी में आग लगा दी.
मामले में पांच लोगों को आरोपित किया गया है. शांति कायम करने के लिए घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस वहां कैंप कर रही है. बताया गया कि दशहरा मेले के दौरान असामाजिक तत्वों ने स्व दिनेश साह की पत्नी सुनीता देवी की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया.
आग की तेज लपटें देख कर लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. बाद में काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही लाखो ओपी अध्यक्ष गोपाल पांडेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी. सदर डीएसपी राजेश कुमार ने पूरी स्थिति का जायजा लिया और मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी. पीड़िता ने बताया कि 8 माह से पड़ोसी के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. उसने थाने में आवेदन देकर पांच लोगों को आरोपित बनाया है.