7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा : दशहरा मेले की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

दुर्गापूजा : दशहरा मेले की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर तसवीर-11-दशहरा को लेकर बैठक में भाग लेते डीएम व एसपीमूर्ति विसर्जन के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था बेगूसराय(नगर). दशहरे की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. डीएम सीमा त्रिपाठी व एसपी मनोज कुमार के द्वारा दशहरा पर्व के […]

दुर्गापूजा : दशहरा मेले की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर तसवीर-11-दशहरा को लेकर बैठक में भाग लेते डीएम व एसपीमूर्ति विसर्जन के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था बेगूसराय(नगर). दशहरे की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. डीएम सीमा त्रिपाठी व एसपी मनोज कुमार के द्वारा दशहरा पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए आदेश निर्गत किया है. डीएम व एसपी ने साफ शब्दों में कह दिया कि है कि दशहरे के दौरान किसी प्रकार के अशांति फैलानेवाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. दोनों अधिकारियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में असामाजिक व शरारती तत्वों पर नकेल कसने का सख्त निर्देश दिया है. शांति भंग करनेवाले और अफवाह फैलानेवालों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है. 306 स्थानों पर स्टैटिक दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्तिदशहरे के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए 306 स्थानों पर स्टैटिक दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके साथ सशस्त्र बल एवं लाठी बल को भी लगाया गया है. साथ ही 20 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बड़ी पोखड़, बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दिन कुल छह दंडाधिकारियों को तीन पालियों में 24 घंटे प्रतिनियुक्त किया गया है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल भी रहेंगे. डीएम व एसपी ने बताया कि सभी एसडीओ, एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष पूजा स्थलों पर लगायी गयी झांकी और कार्टून का निरीक्षण करेंगे. वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकले. सभी एसडीओ अपने-अपने क्षेत्र अंर्तगत निकलनेवाले जुलूसों की वीडियोग्राफी दंडाधिकारी के पर्यवेक्षण में करायेंगे. सुचारु यातायात के लिए दिये गये आवश्यक निर्देशदुर्गापूजा के मौके पर ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जिला समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र एवं प्रभारी पदाधिकारी, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति यातायात नियंत्रण के एसडीओ करेंगे. महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेले में महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूजा पंडालों में फायर ब्रिगेड की टीम रखेगी निगरानीदशहरा मेले के दौरान फायर बिग्रेड के स्टेशन ऑफिसर पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा के प्रबंध का निरीक्षण करेंगे. साथ ही मेला अवधि के दौरान अग्निशमन दस्ता को बिल्कुल तैयार रखेंगे. विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को भी पंडालों पर विशेष नजर रखने विद्युत से संबंधित सुरक्षात्मक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. नगर निगम को पूजा के दौरान साफ-सफाई को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है. पूजा पंडाल के संबंध में दिये गये आवश्यक निर्देशजनहित एवं आम जनता की व्यापक सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा पंडाल के संबंध में दुर्गापूजा के आयोजकों, व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. पूजा पंडाल में विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर पंडालों का निर्माण विद्युत तारों से सुरक्षित दूरी पर ही करने का निर्देश दिया गया है. विद्युत अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने, पंडालों की मजबूती की विधिवत जांच कराने एवं सुरक्षा नियमों व मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का डीएम व एसपी ने निर्देश दिया है. प्रात: छह बजे से रात्रि 10 बजे तक ही बजेंगे लाउडस्पीकरलाउडस्पीकर प्रात: छह बजे से रात्रि 10 बजे तक अनुमंडल पदाधिकारी के स्वीकृति आदेश के उपरांत ही बजाया जा सकता है. उत्पाद अधीक्षक, बेगूसराय अनधिकृत एवं असामान्य शराब बिक्री पर रोक के लिए कार्रवाई करेंगे. विजयादशमी के दिन शराब की सभी दुकानों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है. दशहरे को लेकर बनाया गया नियंत्रण कक्ष दशहरे को लेकर समाहरणालय स्थित जिला नजारत उपसमाहर्ता के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06243-222835 बनाया गया है. यह नियंत्रण कक्ष 21 अक्तूबर से चालू रहेगा. बिजली एवं पेयजल की लगातार आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्त्ति प्रमंडल एवं पीएचइडी को निर्देश दिया गया है. इसके अलावे एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. जिला स्तर पर अपर समाहर्ता एवं पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) सुरक्षा, विधि व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें