बेगूसराय (नगर) : नगर निगम क्षेत्र के विष्णुपुर में सात दुर्गा मंदिर हैं. जहां प्रतिवर्ष मनमोहक ढंग से तोरणद्वार के अलावे डेकोरेशन की व्यवस्था अलग-अलग पूजा समितियों के द्वारा किया जाता है. इस बार विष्णुपुर ब्राह्मण टोल स्थित किरण सार्वजनिक दुर्गा स्थान का विशाल तोरणद्वार 150 किलो ग्राम पीतल से बनाया गया है.
मंदिर के अंदर मां दुर्गे की प्रतिमा भी 130 किलोग्राम पीतल से बनाया गया है. इसके अलावे प्रवेश द्वार से लेकर तक आकर्षक ढंग से सजा कर 64 योगिनी, 51 शक्तिपीठ, 10 महाविद्या, 5 मूल प्रकृति, 5 मूल प्रकृति अंश, 2 शक्ति, एक सती के प्रतिमा का नव निर्माण करके मूर्ति को रास्ते में जगह-जगह बैठाया गया है.
जो श्रद्धालु भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. किरण दुर्गा स्थान के अध्यक्ष ब्रजेश झा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष श्रद्धालु भक्तों के लिए किरण दुर्गा स्थान पूजा समितियों के अलावे आस-पास के लोग सभी सेवा में तत्पर रहेंगे.