बखरी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के प्रत्याशी रामानंद राम के समर्थन में चुनाव सभा में गंठबंधन पर सुशील मोदी ने साधा निशाना
Advertisement
भाजपा साथ नहीं होती, तो नीतीश नहीं बनते मुख्यमंत्री : मोदी
बखरी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के प्रत्याशी रामानंद राम के समर्थन में चुनाव सभा में गंठबंधन पर सुशील मोदी ने साधा निशाना नावकोठी : नीतीश कुमार बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया. 17 साल की दोस्ती को स्वार्थवश तोड़ दिया गया. जनता इसका जवाब इस बार के चुनाव में देगी. भाजपा अगर साथ में […]
नावकोठी : नीतीश कुमार बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया. 17 साल की दोस्ती को स्वार्थवश तोड़ दिया गया. जनता इसका जवाब इस बार के चुनाव में देगी.
भाजपा अगर साथ में नहीं होती, तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाते. उक्त बातें नावकोठी प्रखंड के एपीएस उच्च विद्यालय के मैदान में बखरी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रामानंद राम के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं.
इस मौके पर लालू-नीतीश पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री की गद्दी पर आसीन हुए थे तो उस समय लालू प्रसाद के जंगलराज से निजात पाने के लिए जनता ने उन्हें चुना था. आज नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से अपनी मुख्यमंत्री की कुरसी के लिए हाथ मिला लिया.
उन्होंने कहा कि लालू-नीतीश के कार्यकाल में बिहार काफी पीछे जा चुका है. इस मौके पर उन्होंने लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद का कहना है कि हिंदू लोग गौ का मांस खाते हैं. यह हिंदुओं के लिए अपमान की बात है. हमारे देश में गौ माता की पूजा होती है.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का जब अपना बेटा सातवां और आठवां पास है, तो वो बिहार के बेटे के लिए शिक्षा की बात क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह के बाद पीएम मोदी दूसरा नेता हैं.
जिन्होंने बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी, तो हर टोला में बिजली पहुंचायी जायेगी. मैट्रिक और इंटर पास 50 हजार छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल हमारी सरकार बनने पर एक जोड़ा साड़ी और एक जोड़ा धोती गरीबों को मुफ्त में दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस तरह से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है.
अगर उसी तरह से बिहार में भी भाजपा की सरकार बनने पर विकास के द्वार खुल जायेंगे. इस मौके पर सभा को रीता पासवान, सुमन देवी, पूर्व विधायक रामविनोद पासवान, श्रीकृष्ण सिंह, रणवीर कुमार, संतोष ठाकुर, भुनेश्वर यादव, तरुण कुमार एवं प्रत्याशी रामानंद राम ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement