27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के प्रति आक्रोश

बेगूसराय (नगर) .शहर के आयुव्रेदिक कॉलेज के मैदान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की किसान-नौजवान महारैली 20 अक्तूबर को होगी. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से छात्र-नौजवान बड़ी संख्या में भाग लेंगे. इसकी तैयारी की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुदर्शन सिंह ने बताया कि इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा […]

बेगूसराय (नगर) .शहर के आयुव्रेदिक कॉलेज के मैदान में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की किसान-नौजवान महारैली 20 अक्तूबर को होगी. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से छात्र-नौजवान बड़ी संख्या में भाग लेंगे. इसकी तैयारी की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुदर्शन सिंह ने बताया कि इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करेंगे. मुख्य अतिथि के रू प में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा इस महारैली में प्रदेश स्तर के दर्जनों नेता शिरकत करेंगे. श्री सिंह ने कहा कि इस महारैली को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश की जो हालत है, उसमें किसानों और नौजवानों की हालत काफी बदतर है. किसान सरकार की गलत नीतियों के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हैं. वहीं, छात्रों-नौजवानों की भी हालत बदतर है. रोजगार के अभाव में छात्र-नौजवान भटक रहे हैं. उन्हें देखनेवाला कोई नहीं है.

श्री सिंह ने नीतीश कुमार की भी आलोचना करते हुए कहा कि किसानों को हमेशा ठगने का काम किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि इस सरकार के प्रति लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. आनेवाले समय में इस सरकार को परिणाम भुगतना पड़ेगा.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन्हीं तमाम सवालों को लेकर किसान-नौजवान महारैली में पार्टी के राष्ट्रीय नेता विचार रखेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेगूसराय में यह रैली ऐतिहासिक होगी. रैली को लेकर आयुव्रेदिक कॉलेज के प्रांगण में विशाल मंच तैयार करवाया जा रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आनेवाले किसानों-नौजवानों को कोई कठिनाई न हो, इसक ा भी पूरा ख्याल रखा जायेगा. जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार को भी जिले के कई प्रखंडों में सघन जनसंपर्क चला कर इस महारैली में आने का निमंत्रण दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें