खरीक : थाना क्षेत्र के नया टोला अठनियां गांव में राजद व भाजपा कार्यकर्ताओं के गुटों के बीच मारपीट होने की सूचना है. दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.
जानकारी के अनुसार राघोपुर के भाजपा के पंचायत अध्यक्ष किशोर साह और राघोपुर निवासी राजद कार्यकर्ता जिला पार्षद विजय कुमार मंडल आपस में भिड़ गये.
दोनों के बीच जम कर लात घूसे चले हैं. थाने में दिये आवेदन में किशोर साह का कहना है कि प्रचार अभियान के दौरान विजय मंडल ने उसे भाजपा का प्रचार न करने अन्यथा जान मारने की धमकी दी. विरोध करने पर मारपीट व छिनतई की.
इधर विजय मंडल ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि बकाया पैसा मांगने पर किशोर साह ने उस पर धार दास हसुवा से प्रहार किया. वह बाल-बाल बच गये और भाग कर जान बचायी. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
कहते हैं जिला पार्षद
जिला पार्षद ने कहा कि प्रचार अभियान से रोके जाने की कोई बात नहीं है. बकाया पैसा मांगने पर उन पर हसुवा से जान लेवा हमला किया गया.
कहते हैं भाजपा मंडल अध्यक्ष
भाजपा मंडल अध्यक्ष मेहता सच्चिदानंद ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है. यह लोकतंत्र का विरोध करने जैसा है. मामले पर भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को खरीक थानाध्यक्ष से मिलेगा.