प्रतिनिधि : शिवाजीनगर प्रखंड के धरती पर जन्मे पूर्व मंत्री गजेन्द्र प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार के दिन राधा कृष्ण गोविंद गोस्वामी इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में पंचतत्व में विलीन हुआ. पुत्र चुंगम स्वामी एवं गौतम स्वामी ने मुखाग्नि दी.
श्री सिंह के पार्थिव शरीर कॉलेज पहुंचते ही छात्र एवं जिला सहित अन्य जिलों से आये विभिन्न पार्टी के राज नेता सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल माला चढा कर नमन किया.
अपर समाहर्ता गौतम पासवान एवं पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ पंडित, ओपी प्रभारी शिवराम दास के द्वारा एक दर्जन सशस्त्र जवानों के द्वारा पुलिस के जवानों ने पार्थिक शरीर को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दिया.
पैतृक गांव परसा से लेकर शिवाजीनगर तक सड़क के दोनों ओर उनके दर्शन को लेकर इलाके के लगभग 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. हर जुबान पर अमर होने की आबाज निकल रही थी.
वही उनकी बूढी मां, पत्नी सहित सगे संबिंधयों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा था. सब लोगों के जुबान से यही निकल रहा था कि क्षेत्र को फिर ऐसा पुत्र नहीं मिलेगा. जिसने सब को खुश रख कर सब के साथ सुख दुख में साथ दिया और अपने क्षेत्र के जनताओं के लिए मर मिटने का कार्य कर विकास किया.
मौके पर स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, विधायक मंजू हजारी, विधायक ललित यादव, पूर्व विधायक अशोक राम, पूर्व मंत्री सह जिला राजद अध्यक्ष रामाश्रय सहनी, डा. बनवारी सिंह, विजय कुमार सिंह, विद्यासागर सिंह, मणीकान्त सिंह, राम लखन सिंह, बाल मुकूंद सिंह, राम प्रसाद सिंह, नन्द कुमार सिंह, चंदेश्वर राय, कामेश्वर हजारींसहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया.