बखरी : थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाका डरहा गांव में नक्सलियों द्वारा वोट बहिष्कार से संबंधित परचा चिपका दिये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है.
बुधवार की सुबह बखरी-खगड़िया पथ पर निरंकारी चौक के समीप स्थित सीमेंट बालू डीपो व चाय दुकान पर नक्सली पोस्टर सटा था. पोस्टर में वोट का बहिष्कार सक्रियता से करें,
पुलिस राज को ध्वस्त करे, जल, जंगल व जमीन पर जनता का अधिकार कायम करे, सामंतवाद मुरदाबाद आदि नारा लिखा हुआ था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने उक्त सभी पोस्टर को हटवाया.
इधर डीएसपी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद बखरी व परिहारा ओपी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च करवाया जा रहा है.