बेगूसराय (नगर). : बिजली व्यव्स्था को दुरुस्त करने को लेकर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बिजली की स्थिति में सुधार करने का टास्क दिया.
उन्होंने बैठक में स्पष्ट रू प से कहा कि आम जनता को विद्युत से संबंधित कोई शिकायत न हो, यह सुनिश्चित करना सबका दायित्व है. उन्होंने सभी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में इस पर लगातार नजर रखने को कहा. बैठक में डीएम ने विद्युत आपूर्ति, विद्युत वितरण, बिलिंग, राजस्व संग्रह, संबंध विच्छेद,
छापेमारी एवं प्राथमिकी, नीलाम पत्रवाद समेत अन्य कार्यो की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने मीटर अधिष्ठापन, मीटर रीडिंग, राजस्व संग्रह में खराब प्रदर्शन करनेवाले अभियंताओं को चेतावनी देते हुए अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने कनेक्शन हेतु प्राप्त आवेदनों एवं उस पर कार्रवाई की सूचना निर्धारित प्रपत्र में जिले के वेबसाइट पर शीघ्र अपलोड करने को कहा. उन्होंने आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताओं को अपने-अपने प्रमंडल में विद्युत विभाग से संबंधित गतिविधियों का नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया. बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता, राजस्व अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.