संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का आमरण अनशन शनिवार को पांचवें दिन समाप्त हो गया. जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जूस पिला कर उनका अनशन समाप्त कराया. डीएम ने विधायक को आश्वस्त किया कि आपकी मांगों के प्रति जिला प्रशासन गंभीर है. शीघ्र आपकी मांगों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद विधायक को सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला के नेतृत्व में सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. अनशन स्थल पर विधायक के समर्थकों की जहां भारी भीड़ देखी गयी, वहीं जिला प्रशासन के भी तमाम आला अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर एसपी हरप्रीत कौर, एडीएम नरेंद्र कुमार झा, सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, सिविल सजर्न डॉ सोनेलाल अकेला, सदर इंस्पेक्टर सतीश चंद्र मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इससे पूर्व शुक्रवार की रात विधायक के अनशन को समाप्त कराने के लिए जदयू जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने भी लंबे समय तक जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से पहल की. जिलाधिकारी को विधायक ने स्मारपत्र भी सौंपा. इनकी मांगों में मटिहानी प्रखंड के 20 साल से भू-स्थापित परिवारों को 60 दिनों के अंदर चिह्न्ति कर परचा देने एवं बीपीएल लाभार्थी को क्रमांक के अनुसार व आपदा प्रभावित श्रेणी का अनुसरण करते हुए इंदिरा आवास देने, जन वितरण प्रणाली के माध्यम से सरकारी मानक के अनुसार उचित मात्र के साथ राशन वितरण करने, पंचायत एवं प्रखंड अनुश्रवण समिति के गठन की प्रक्रिया को लागू करने, शाम्हों, मटिहानी, बेगूसराय, बरौनी प्रखंड एवं नगर निगम क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को चिह्न्ति कर 30 अक्तूबर तक राहत वितरण करना शामिल हैं. विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति संघर्ष जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
मांगों पर होगी कार्रवाई
संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह का आमरण अनशन शनिवार को पांचवें दिन समाप्त हो गया. जिलाधिकारी मनोज कुमार ने जूस पिला कर उनका अनशन समाप्त कराया. डीएम ने विधायक को आश्वस्त किया कि आपकी मांगों के प्रति जिला प्रशासन गंभीर है. शीघ्र आपकी मांगों पर कार्रवाई की जायेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement