संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .शुक्रवार की रात माता का पट खुलते ही शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न मंदिरों में पंडितों के मंत्रोच्चर के बीच मां की प्रतिमाओं को प्रतिष्ठापित किया गया. मां के जयकारे से पूजा पंडाल गूंज उठा. अहले सुबह से महिलाओं की भारी भीड़ खोइंछा भरने के लिए उमड़ पड़ी. पूरे दिन मां के दरबार में महिलाओं ने खोइंछा भर कर पूरे वर्ष शांति और उन्नति के लिए मां से दुआ मांगी. शहर के लोहियानगर, पनहांस, बाघी, स्टेशन रोड, कपसिया, मेन रोड, कपरूरी स्थान, चित्रवाणी सिनेमा के समीप, बिहारी लाल दुर्गा स्थान, नगरपालिका चौक, कचहरी चौक, विष्णुपुर, ऐघू, चट्टी रोड समेत अन्य जगहों पर मां की प्रतिमाओं को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बीएमपी आठ में मां की प्रतिमा को जहां देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है, वहीं शहर के विष्णुपुर में लगभग आधा दर्जन प्रतिमाओं को लेकर सबसे लंबा पूजा पंडाल बनाया गया है. बिजली की रंग-बिरंगी रोशनी व दिल्ली और कोलकाता के तर्ज पर बनाये गये पंडाल लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. शहर के स्टेशन रोड स्थित लहेरी धर्मशाला में इस बार सजावट की विशेष व्यवस्था की गयी है. यहां भी पंडालों में भारी भीड़ देखी जा रही है. इसी तरह शहर के बड़ी पोखड़ में भी मां के भक्त बड़ी संख्या में पहुंच कर मां से आशीर्वाद ले रहे हैं.
रिफाइनरी टाउनशिप स्थित इ टू शिव मंदिर के प्रांगण में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया है. माता के जागरण से पूर्व गज पूजन तथा बेल निमंत्रण के लिए विशाल शोभायात्र निकाली गयी. हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड-बाजे के साथ मां का जयकारा लगाते हुए लोगों ने टाउनशिप का भ्रमण किया. शोभायात्र में पंडित लाल ठाकुर, अवधेश कुमार, अनिल कुमार, भोला सिंह, अरुण कुमार, विवेकानंद, अंजनी झा, शशिभूषण, चिरंजीवी ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. सीआइएसएफ व निजी सुरक्षाकर्मी व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.