10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की प्रस्तुति ने मन मोहा

लघु नाटक के माध्यम से बच्चों ने छोटा परिवार-सुखी परिवार का दिया संदेशतसवीर- लघु नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश देते बच्चेतसवीर-16(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). विश्व जनसंख्या दिवस पर माउंट लिट्रा एवं किडजी के बच्चों ने लघु नाटक के द्वारा छोटा परिवार, सुखी परिवार का संदेश दिया. इस मौके पर माउंट लिट्रा एवं किडजी के छात्र-छात्राओं […]

लघु नाटक के माध्यम से बच्चों ने छोटा परिवार-सुखी परिवार का दिया संदेशतसवीर- लघु नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश देते बच्चेतसवीर-16(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). विश्व जनसंख्या दिवस पर माउंट लिट्रा एवं किडजी के बच्चों ने लघु नाटक के द्वारा छोटा परिवार, सुखी परिवार का संदेश दिया. इस मौके पर माउंट लिट्रा एवं किडजी के छात्र-छात्राओं ने शहर के कई प्रमुख स्थलों पर बढ़ती जनसंख्या और घटती सुविधाएं इस पर आधारित गीत, संगीत, पोस्टर, प्रदर्शन एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. नुक्कड़ दिन में रेलवे स्टेशन, बेगूसराय, कचहरी रोड, टाउनशिप में प्रस्तुत किया गया. बड़ी संख्या में राहगीर, बुद्धिजीवी एवं सभ्य जन बच्चों की प्रस्तुति देख कर आनंद विभोर हो रहे थे. बच्चों की इस सहज और स्वाभाविक प्रस्तुति से उपस्थित लोग आश्चर्य चकित होकर उनके प्रतिभा की प्रशंसा कर रहे थे. विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने जनसंख्या वृद्धि पर अपना विचार रखते हुए कहा कि श्क्षिा, नयी विचार धाराओं की स्थापना एवं सामाजिक जागरू कता के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सबों को आगे आना होगा, तभी हम इस मुहिम में सफल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि छोटा परिवार, सुखी परिवार के तहत जन-जन तक जागरू कता फैलाने की जरू रत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें