नीमाचांदपुरा. डुमरी में रास्ते की चौराई को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद को खत्म करने के लिए सिंघौल ओपी परिसर में दोनों पक्षों के लोगों की बैठक हुई. बैठक में सदर कार्यपालक दंडाधिकारी अरविंद कुमार एवं सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलह कराने के टिप्स दिये.
डीएसपी ने कहा कि रास्ते के परस्पर विवाद को कोई अन्य तरह के रंग देनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि गांवों में अशांति फैलानेवालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद का हल बैठ कर निकालना चाहिए. मौके पर पैगामे अमन कमेटी के अध्यक्ष मो हसन, जुफ्फर अली, वार्ड पार्षद रामसागर चौधरी, गणेश पासवान, रामबहादुर साह, मो इलियास, लक्ष्मी साह, मो नवीन हसन, सुरेंद्र साह आदि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता सिंघौल ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने की.