7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले जुमे पर मसजिदों में उमड़ी भीड़

बेगूसराय (नगर). शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पूरे उत्साह के साथ रमजान शुरू हो गया. इस दौरान रोजेदारों समेत अन्य मुसलमान भाइयों में उत्साह देखा गया. इस मौके पर जिले के विभिन्न मसजिदों में पहले जुमे की नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के जामा मसजिद, पोखडि़या मसजिद […]

बेगूसराय (नगर). शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पूरे उत्साह के साथ रमजान शुरू हो गया. इस दौरान रोजेदारों समेत अन्य मुसलमान भाइयों में उत्साह देखा गया. इस मौके पर जिले के विभिन्न मसजिदों में पहले जुमे की नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के जामा मसजिद, पोखडि़या मसजिद समेत अन्य मसजिदों में भारी भीड़ देखी गयी.

रमजान को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल देखी गयी. पहले ही दिन रोजा रखनेवाले लोगों ने सामान की खरीदारी की. पहले जुमे से पूर्व सभी मुसलमान भाई नहा-धो कर पूरी तैयारी की. अजान की आवाज सुनते ही इत्र में मलबूस होकर मसजिदों की ओर चल पड़े. जहां जुमे की नमाज अदायगी के उपरांत रोजेदारों ने अपने गुनाहों से माफी मांग पर तौबा की एवं पूरे देश में खुशहाली व अमन व शांति के लिए सामूहिक रू प से दुआएं मांगीं. शहर के अलावा जिले के बरौनी, तेघड़ा, मंसूरचक, बलिया, छौड़ाही, खोदाबंदपुर, गढ़हारा, बछवाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में मुसलमान भाइयों में रमजान को लेकर उत्साह देखा गया. चारों तरफ हर्षोल्लास का वातावरण देखा जा रहा है. मसजिदों में भी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें