बेगूसराय (नगर): शिक्षक अभ्यर्थी संघ ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने की. धरने को नवादा के सांसद डॉ भोला सिंह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बोढ़न प्रसाद सिंह, मटिहानी के पूर्व विधायक राजेंद्र राजन, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, महासचिव राजू कुमार, मीडिया प्रभारी रवि कुमार समेत अन्य लोगों ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. नेताओं ने संघ की मांग को जायज बताते हुए कहा कि इनकी मांगें जायज हैं. कड़ी मेहनत से उन्होंने पात्रता परीक्षा पास की है, लेकिन तीन वर्ष बीतने के बाद 95 हजार शिक्षकों के नियोजन की जगह मात्र 20 हजार शिक्षक ही नियोजित हो पाये हैं. इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों के हाथों में कलम देने के बजाय उन्हें सड़कों पर अनशन करने को मजबूर कर दिया है. संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि आखिर कब तक नियोजन की प्रक्रिया चलती रहेगी और अभ्यर्थी सड़कों पर भटकते रहेंगे. महासचिव राजू कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की शिक्षा नीति गलत है. इसके कारण आज सड़कों पर शिक्षक व अभ्यर्थी भटक रहे हैं. संघ के उपाध्यक्ष संजीत कुमार, मीडिया प्रभारी रवि कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार पाठक समेत अन्य लोगों ने धरने को संबोधित किया. बाद में नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने जूस पिला कर अनशन को समाप्त करवाया. मौके पर मंतोष कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार अंजान, रामपदारथ यादव, अमरेश कुमार, चंद्रभूषण भारद्वाज, राजीव कुमार, अरुण ठाकुर, सुबोध, पंकज, प्रवीण, सुलक्षणा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सरकार की नीति गलत
बेगूसराय (नगर): शिक्षक अभ्यर्थी संघ ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा ने की. धरने को नवादा के सांसद डॉ भोला सिंह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बोढ़न प्रसाद सिंह, मटिहानी के पूर्व विधायक राजेंद्र राजन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement