7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बेगूसराय (नगर) : बिहार रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ केंद्रीय कमेटी, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में पूरे सूबे में गृहरक्षकों के द्वारा पांच सूत्री मांगों के समर्थन में चलाया जा रहा आंदोलन 19 वें दिन भी जारी रहा. इस मौके पर गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर में गृहरक्षकों ने धरना दिया. धरना दे रहे गृहरक्षकों ने […]

बेगूसराय (नगर) : बिहार रक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ केंद्रीय कमेटी, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में पूरे सूबे में गृहरक्षकों के द्वारा पांच सूत्री मांगों के समर्थन में चलाया जा रहा आंदोलन 19 वें दिन भी जारी रहा.
इस मौके पर गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय परिसर में गृहरक्षकों ने धरना दिया. धरना दे रहे गृहरक्षकों ने सरकार के विरोध में जम कर आवाज बुलंद की. जिला अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार अंगरेजी नीति को छोड़े अन्यथा आंदोलन और उग्र हो सकता है. जो आनेवाला समय बतायेगा.
श्री सिंह ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन देना होगा. इस मौके पर जिला सचिव सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि गरीब गृहरक्षकों का दर्द गरीब मुख्यमंत्री ही समझ सकते हैं. वर्तमान सरकार तो गरीबों के नाम पर ढोल पीट ले लेकिन गरीबों के लिए जमीन पर क्या देती है.
आम जनता समझती है. जिला सचिव ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों के प्रति सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो आनेवाले समय का इंतजार करें. इस मौके पर संरक्षक अवधेश प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, जयप्रकाश, विजय यादव, शंकर राय, सुबोध कुमार सिंह, संतोष कुमार, टुनटुन कुमार, कार्यालय सचिव ललन झा समेत अन्य गृहरक्षकों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें