10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल समाज की आत्मा है : इंदिरा

बेगूसराय(नगर) : सदर प्रखंड क्षेत्र की अमरौर किरतपुर पंचायत में जय मा शारदे क्लब और राजश्री पब्लिक स्कूल के सहयोग से कराये गये चाइलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट में सिंघौल की टीम ने अमरौर-किरतपुर टीम को तीन विकेटों से पराजित कर कप को जीत लिया. अमरौर-किरतपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर 16 ओवरों के निर्धारित […]

बेगूसराय(नगर) : सदर प्रखंड क्षेत्र की अमरौर किरतपुर पंचायत में जय मा शारदे क्लब और राजश्री पब्लिक स्कूल के सहयोग से कराये गये चाइलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट में सिंघौल की टीम ने अमरौर-किरतपुर टीम को तीन विकेटों से पराजित कर कप को जीत लिया. अमरौर-किरतपुर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर 16 ओवरों के निर्धारित मैच में 13 ओवर खेल कर मात्र 83 रन बना कर सभी खिलाड़ी आउट हो गये.

अमरौर टीम के बिट्ट कुमार ने सर्वाधिक 41 रन बनाये. जवाब में सिंघौल की टीम ने मात्र नौ ओवरों में ही निर्धारित रन के लक्ष्य को प्राप्त कर अपना सात विकेट गंवा कर तीन विकेटों से मैच जीत लिया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने आयोजक मंडली के सभी सदस्य और सभी क्रिकेट के खिलाड़ियों को बधाई दी. इन्होंने कहा कि खेल हमारे समाज की आत्मा,चेतना और आदर्श है.हम खेल के माध्यम से सुंदर और बेहतरीन समाज का निर्माण कर सकते है.

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की शक्ति देश के 70 प्रतिशत युवा के कंधो पर है.इस अवसर पर राजश्री पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रामकिशोर सिंह, शिक्षक उमेश सिंह,उपसरपंच अभय कुमार, पूर्व मुखिया मंटून कुंवर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें