10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान पार्षद ने चार योजनाओं का किया शिलान्यास

तसवीर-शिलान्यास करते विधायकतसवीर-4(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंर्तगत विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा अनुशंसित मटिहानी प्रखंड की तीन योजनाओं व बेगूसराय सदर प्रखंड में एक योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधान पार्षद ने मटिहानी प्रखंड अंतर्गत रामदीरी ग्राम पंचायत चार में सहदेव महतो के घर से ब्यास राय के घर […]

तसवीर-शिलान्यास करते विधायकतसवीर-4(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंर्तगत विधान पार्षद रजनीश कुमार के द्वारा अनुशंसित मटिहानी प्रखंड की तीन योजनाओं व बेगूसराय सदर प्रखंड में एक योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधान पार्षद ने मटिहानी प्रखंड अंतर्गत रामदीरी ग्राम पंचायत चार में सहदेव महतो के घर से ब्यास राय के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, रामदीरी दो पंचायत के लवहरचक टोले में महेंद्र सिंह के घर से दुर्गा स्थान की ओर जानेवाली सड़क में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, सफापुर पंचायत के मीनापुर ग्राम में आरइओ सड़क के अंर्तगत अनंत कुमार सिंह के घर की ओर जानेवाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. वहीं बेगूसराय प्रखंड अंर्तगत भैरवार पंचायत के वार्ड नंबर चार में देवेंद्र सिंह के घर से बंगाली ठाकुर के घर की ओर जानेवाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में संबंधित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इस मौके पर विधान पार्षद श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र बड़ा होने के कारण सीमित संसाधनों के बाद भी हमने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंर्तगत बेगूसराय जिले में 73 एवं खगडि़या जिले में 32 योजनाओं को अनुशंसित करके काम कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें