पीडि़त पहली पत्नी ने महिला थाने में लगायी गुहारतसवीर-महिला थाना में गुहार लगाती पीडि़तातसवीर-17बेगूसराय (नगर). शादी के बंधन को अटूट व पवित्र बंधन माना गया है. इस बंधन में बंधने के समय अग्नि के साथ सात फेरे लगाकर पति-पत्नी आजीवन एक साथ रहने की कसमें खाते हैं, लेकिन कुछ बातों की तकरार के चलते यह पवित्र रिश्ता चंद मिनटों में ही टूट कर धराशायी हो जाता है. कुछ इसी तरह के मामले महिला थाना में बुधवार को देखने को मिली. एक पत्नी ने पहली पत्नी के रहते अपने पति के द्वारा दूसरी शादी रखाने के खिलाफ पति समेत कुल 6 लोगों पर 18/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में पीडि़ता बेबी देवी ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, धोखे से गर्भ गिरवाने व पति के द्वारा दूसरी शादी कर लेने का आरोप लगाते हुए अपने पति धीरज सिंह समेत ससुराल के छह लोगों को आरोपित करते हुए बताया कि मेरे पिता खगडि़या रहीमपुर निवासी ने मेरी शादी इनियार निवासी धीरज सिंह से हुई थी. क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया गया था. शादी के दो साल बाद ससुराल के लोगों के द्वारा दहेज में अन्य समानों की मांग की जाने लगी. मेरे पिता के द्वारा उक्त मांग पूरी नहीं करने पर मेरे पति समेत ससुराल के अन्य लोगों ने मुझे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया. महिला ने महिला थान में पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी. महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने बताया कि महिला को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे.
पति ने दूसरी शादी रचायी
पीडि़त पहली पत्नी ने महिला थाने में लगायी गुहारतसवीर-महिला थाना में गुहार लगाती पीडि़तातसवीर-17बेगूसराय (नगर). शादी के बंधन को अटूट व पवित्र बंधन माना गया है. इस बंधन में बंधने के समय अग्नि के साथ सात फेरे लगाकर पति-पत्नी आजीवन एक साथ रहने की कसमें खाते हैं, लेकिन कुछ बातों की तकरार के चलते यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement