7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागो-भागो, फिर भूकंप आया

दहशत : फिर डोली धरती, अनहोनी की आशंका को लेकर मचा कोहरामदो बार आये झटकों के बाद इधर-उधर भागते नजर आये लोगबेगूसराय(नगर). मंगलवार को एक बार फिर धरती डोल उठने से चारों तरफ कोहराम मच गया. लोग कहते सुने गये भागो-भागो, भूकंप आया. इसी माह लगातार तीन दिनों तक भूकंप के ताबड़तोड़ झटके को लोग […]

दहशत : फिर डोली धरती, अनहोनी की आशंका को लेकर मचा कोहरामदो बार आये झटकों के बाद इधर-उधर भागते नजर आये लोगबेगूसराय(नगर). मंगलवार को एक बार फिर धरती डोल उठने से चारों तरफ कोहराम मच गया. लोग कहते सुने गये भागो-भागो, भूकंप आया. इसी माह लगातार तीन दिनों तक भूकंप के ताबड़तोड़ झटके को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि अचानक प्रकृति ने एक बार फिर लोगों को दहशत में जीने को मजबूर कर दिया है. जैसे ही लोगों में भूकंप का झटका महसूस हुआ, लोग बाहर भागने लगे. स्कूलों में बच्चे दहशत में आ गये. काफी देर के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर भी अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. बड़ी संख्या में रेलयात्री ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे थे. अचानक भूकंप के झटके से लोगों में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. स्टेशन परिसर से निकल कर लोग रेल पटरी पर आ गये. एसके महिला कॉलेज में भारी अफरा-तफरी मची रही. कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति बांट रहे थे. इसी दौरान भूकंप का झटका महसूस होते ही छात्राओं को बाहर निकलने को कहा. भूकंप के झटके के बाद कॉलेज के नवनिर्मित भवन की दीवारों में बड़ी दरारें आ गयी हैं. इससे कॉलेज के कर्मी व छात्रा सहमे हुए हैं. इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भूकंप के दौरान मकानों की क्षति होने का समाचार मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें