10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 निर्णय साजिश के तहत हुए निरस्त

जीडी कॉलेज में भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण बेगूसराय(नगर) : गुरुवार को बेगूसराय के जीडी कॉलेज में भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अपने अंदाज में दिखे. कड़ाके की धूप व भीषण गरमी के बाद भी जीडी कॉलेज के मैदान में मांझी समर्थकों की भीड़ […]

जीडी कॉलेज में भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण
बेगूसराय(नगर) : गुरुवार को बेगूसराय के जीडी कॉलेज में भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अपने अंदाज में दिखे. कड़ाके की धूप व भीषण गरमी के बाद भी जीडी कॉलेज के मैदान में मांझी समर्थकों की भीड़ पूर्व सीएम के उत्साह को बढ़ा रही थी.
अपने कार्यक्रम के दौरान मांझी के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहे. मांझी ने गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमने अपने मुख्यमंत्री काल में आम लोगों के हित में 34 निर्णय लिये. अगर वे सभी निर्णय धरातल पर उतर जाते तो बहुत हद तक कल्याण होता, लेकिन मेरे हटते ही उन सभी 34 निर्णयों को साजिश के तहत निरस्त कर दिया गया. जब हम कुछ करने लगे तो वे घबराने लगे.
जी सर करते तो 15 नवंबर तक रहते सीएम :अगर हम भी जी सर, यस सर करते तो 15 नवंबर तक मुख्यमंत्री रहते. कुछ दिनों तक तो हमने चुप्पी साध रखी, लेकिन मुङो लगा कि बिहार की जनता खास कर समाज के अंतिम पायदान पर रहनेवाले लोगों के साथ न्याय नहीं हो रहा है तो हमने बाबा साहब को याद कर काम करना शुरू कर दिया.
इसके बाद जो कुछ भी हुआ वह सब आपके सामने है. उन्होंने कहा कि सड़क व पुल-पुलिया के निर्माण में भारी घोटाला हो रहा है. मुंबई से आकर स्टिमेट तैयार किया जाता था. जो सड़क एक करोड़ में बननी है उसका स्टिमेट पांच से छह करोड़ में बनाया जाता था. उन्होंने कहा था कि ठेकेदारों व दलालों का कमीशन बंद कर देंगे और उसी पैसे को शिक्षा पर खर्च करेंगे. भला यह बात किसी को अच्छा कैसे लग सकती है. शिक्षक सड़क पर हैं.
शिक्षा की जग हंसाई हो रही है. इसकी चिंता सरकार को नहीं है.सांसद पप्पू यादव ने खूब बटोरीं तालियां :कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव ने दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया. लगभग 30 मिनट के संबोधन में श्री यादव ने खूब तालियां बटोरी. सांसद ने लोगों से अपील की कि समाज को बचाने की जिम्मेवारी आपके कंधे पर है.
उन्होंने राजनेताओं पर प्रहार करते हुए कहा कि नेता सबसे बड़ा दुश्मन होता है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है, लेकिन उन पैसों का उपयोग राजनीति के लिए है, गरीबों व दलितों के विकास के लिए नहीं है. उन्होंने उपस्थित लोगों को जागृत करते हुए कहा कि डॉ आंबेडकर समतामूलक समाज की स्थापना चाहते थे, लेकिन आज भी समाज में भेदभाव जारी है, जिसे समाप्त करना होगा. उन्होंने युवाशक्ति की तरफ से आंबेडकर छात्रवास में एक जेनेरेटर देने की घोषणा की. इससे पहले पूर्व सीएम मांझी का विशाल माला व चादर से स्वागत किया गया.
इस मौके पर नगर विधायक सुरेंद्र मेहता, बखरी के विधायक रामानंद राम, बरौनी प्रखंड प्रमुख बबिता देवी, बेगूसराय नगर निगम के उपमहापौर राजीव कुमार, लोजपा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान, निशा कुमारी, छात्र नायक अंजय कुमार, गौतम भारती समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें