नियोजित शिक्षकों के समर्थन में एक मई से हड़ताल पर हैं नियोजित शिक्षकबेगूसराय (नगर). बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आदेश के आलोक में जिला संघ एक मई से नियोजित शिक्षकों के वेतनमान आदि की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, सचिव सुधाकर राय, राज्य कार्यसमिति सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय ने संयुक्त रू प से एक बयान जारी कर बताया कि हड़ताल के दौरान जिले के किसी भी उच्च विद्यालय का ताला नहीं खुला है. जब तक मांगों के समर्थन में समझौता नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. संघ के नेताओं ने स्पष्ट रू प से कहा कि हड़ताल में परीक्षा, मूल्यांकन अथवा किसी प्रकार के सरकारी कार्यों में माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षकेतरकर्मी सहयोग नहीं करेंगे. संघ के नेताओं ने शिक्षकों से अपील की कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, पटना ने अपने सभी सदस्यों से अपील की है कि जिला संघ के माध्यम से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देना सुनिश्चित करेंगे. चार मई को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में सभी स्तर के संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की समीक्षा होगी. वित्तरहित मोरचे से जुड़े संगठन, इंटर महाविद्यालय संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, अराजपत्रित शिक्षक संघ, महाविद्यालय-विश्वविद्यालय शिक्षक संघों से जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपील की है कि परीक्षा एवं मूल्यांकन बहिष्कार आंदोलन में सहयोग करें. नेताओं ने कहा कि पांच मई से सभी कार्य दिवसों में समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर धरना दिया जायेगा. संघ के नेताओं ने धरने को सफल बनाने की अपील की.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
नियोजित शिक्षकों के समर्थन में एक मई से हड़ताल पर हैं नियोजित शिक्षकबेगूसराय (नगर). बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आदेश के आलोक में जिला संघ एक मई से नियोजित शिक्षकों के वेतनमान आदि की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, सचिव सुधाकर राय, राज्य कार्यसमिति सदस्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement