तस्वीर-बैंक के समक्ष प्रदर्शन करते भाकपा के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि. तस्वीर-5मंसूरचक . केसीसी धारकों को रबी फसल का बीमा करने, ऋण खाता को बगैर नवीकरण किये फसल बीमा करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, समसा पर प्रदर्शन किया गया. प्रबंधक के विरोध में नारेबाजी की गयी.प्रदर्शन की अध्यक्षता शिवशंकर महतो ने की व संचालन मो मतीन आलम ने किया. कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख शेषभूषण दत्त झा शंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ कृषक पूरे भारत के अंदर रोज व रोज आर्थिक बोझ से तंगी आकर आत्मदाह कर रहे हैं, वही बैंक प्रबंधक द्वारा ऋण खाते को बगैर नवीकरण किये फसल बीमा नहीं करने की बात कह रहे हैं.अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर ने कहा कि कृषक कंगाल बने हुए हैं. देहात से ब्याज पर लेकर केसीसी खाते को नवीकरण करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सभी कृषकों की फसल बीमा नहीं हुई, तो बैंक में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. प्रदर्शन में पैक्स अध्यक्ष हरिशंकर झा, प्रमोद कुमार महतो, राजेश कुमार,आशीष कुमार आदि ने बैंक प्रबंधक पर आक्रोश प्रकट किया. दूसरी तरफ बैंक प्रबंधक एलएम मिश्रा ने कहा कि कृषकों का अहित कभी सोच नहीं सकता. कृषकों के हित के लिए यथासंभव सहयोग किया जायेगा.
BREAKING NEWS
भाकपा ने ग्रामीण बैंक के समक्ष किया प्रदर्शन
तस्वीर-बैंक के समक्ष प्रदर्शन करते भाकपा के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि. तस्वीर-5मंसूरचक . केसीसी धारकों को रबी फसल का बीमा करने, ऋण खाता को बगैर नवीकरण किये फसल बीमा करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, समसा पर प्रदर्शन किया गया. प्रबंधक के विरोध में नारेबाजी की गयी.प्रदर्शन की अध्यक्षता शिवशंकर महतो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement