प्रधानाध्यापक के रिटायर्ड होने पर दी गयी विदाईकार्यक्रम में पहुंचे, पूर्व मंत्री, महालेखाकार, डीएम व कई पदाधिकारी(अत्य आवश्यक )तस्वीर-समारोह में उपस्थित पदाधिकारीतस्वीर-21तस्वीर-उपस्थित भीड़तस्वीर-22खोदाबंदपुर. गुरु का स्थान आज भी सर्वोपरि है. संपूर्ण समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की राह गुरु ही दिखाते हैं. उक्त बातें आदर्श मध्य विद्यालय, चकयदु मालपुर में प्रधानाध्यापक मो सुभान का अवकाश ग्रहण करने पर उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में भी गुरु-शिष्य के संबंध को बचाया जा सकता है. भागलपुर के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गुरु का आदर करके ही हम अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं. प्रधानाध्यापक के पुत्र सह बिहार सरकार के महालेखाकार मो परवेज आलम ने कहा कि पिता मेरे लिए सर्वप्रथम गुरु के रूप में पूजनीय रहे. आज मुझे शिक्षक पुत्र होने का फक्र है. समारोह को समस्तीपुर के विधायक शाहिल अख्तर, समस्तीपुर के एएसपी आनंद कुमार, बलिया के एसडीओ मुकेश पांडेय, मंझौल के एसडीओ राशिद कलीम अंसारी सहित अन्य ने संबोधित किया. अध्यक्षता वर्तमान प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद महतो ने की और मंच संचालन प्रो गौतम कुमार व टुनटुन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. मौके पर डीसीएलआर शशिशेखर, बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ संजय कुमार शर्मा, बीइओ संतोष कुमार दास, जदयू नेता अवनीश कुमार वर्मा, पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं गुरु
प्रधानाध्यापक के रिटायर्ड होने पर दी गयी विदाईकार्यक्रम में पहुंचे, पूर्व मंत्री, महालेखाकार, डीएम व कई पदाधिकारी(अत्य आवश्यक )तस्वीर-समारोह में उपस्थित पदाधिकारीतस्वीर-21तस्वीर-उपस्थित भीड़तस्वीर-22खोदाबंदपुर. गुरु का स्थान आज भी सर्वोपरि है. संपूर्ण समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने की राह गुरु ही दिखाते हैं. उक्त बातें आदर्श मध्य विद्यालय, चकयदु मालपुर में प्रधानाध्यापक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement