Advertisement
शिक्षकों ने विद्यालयों में जड़ा ताला
चौथे दिन भी नियोजित शिक्षकों ने की नारेबाजी, पठन-पाठन ठप मंसूरचक : नियोजित शिक्षकों का गुस्सा परवान चढ़ा हुआ है. शिक्षकों ने अपनी पूरी ताकत आंदोलन में झोंक दी है. सभी विद्यालयों में ताले लटके रहे. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अजय अनंत, प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिंद्र कुमार, मो इकरामुल […]
चौथे दिन भी नियोजित शिक्षकों ने की नारेबाजी, पठन-पाठन ठप
मंसूरचक : नियोजित शिक्षकों का गुस्सा परवान चढ़ा हुआ है. शिक्षकों ने अपनी पूरी ताकत आंदोलन में झोंक दी है. सभी विद्यालयों में ताले लटके रहे. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अजय अनंत, प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिंद्र कुमार, मो इकरामुल के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सुबह सात बजे से ही बीआरसी में पहुंच कर जम कर नोरबाजी की व बीआरसी को बंद रखा.
शिक्षकों की 21 सदस्यीय टीम ने प्राथमिक मध्य विद्यालय का दौरा किया. खुले विद्यालयों में फिर से ताले लटकाये गये. नियोजित शिक्षकों का कहना था बिहार सरकार को वेतनमान लागू करना होगा. शिक्षक मो ग्यासुद्दीन ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी, अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा.
नियोजित शिक्षकों ने कहा कि दो दिनों के बाद प्रखंड अनुमंडल कार्यालय पर भी शिक्षकों का आंदोलन किया जायेगा. मौके पर गणोश शंकर प्रसाद, गणोश कुमार, लक्ष्मण कुमार, संजय कुमार, विवेक कुमार पासवान आदि ने सरकार विरोधी नारे लागते हुए समसा चौक से प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये. दूसरी तरह बीपीएससी के पूर्व सह आरएन कॉलेज, हाजीपुर के प्राचार्य प्रो डॉ ओमप्रकाश राय श्यामजी, समाजवादी गणोश शंकर दत्त ईश्वर, शिक्षक वैद्यनाथ चौधरी ने उक्त आंदोलन का समर्थन किया. श्री श्यामजी ने कहा कि सामान काम के लिए सामान वेतन नियोजित शिक्षकों का वाजिब हक है.
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, बलिया एवं डंडारी क्षेत्रों के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से विद्यालयों में पठन-पाठन ठप है. इसके कारण विद्यालय के बच्चों को उदास होकर वापस लौटना पड़ रहा है. शिक्षकों का कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगें पूरी करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. शिक्षकों की हड़ताल जारी :
नावकोठी. प्रखंड के सभी 25 प्राइमरी तथा 22 मध्य विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा समान काम, समान वेतन के लिए हड़ताल पर चले जाने के कारण पठन-पाठन का कार्य बाधित हो चुका है.
यह हड़ताल 11 अप्रैल से जारी है. नियोजित शिक्षकों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी. भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, भगवानपुर प्रखंड में सोमवार को भी शिक्षक हड़ताल पर रहे और मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर विरोध जताया.
शिक्षक नेता संजय कुमार हिटलर, अमित कुमार, रामप्रवेश महतो, राम निरीक्षण प्रसाद, गणोश राम, ज्ञान प्रकार ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
तेघड़ा(नगर) प्रतिनिधि के अनुसार, समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों के आंदोलन के तहत सोमवार को भी सभी विद्यालयों में पठन-पाठन ठप रहा. बीआरसी कार्यालय में ताले लटके रहे. शिक्षक नेता चंदन कुमार, रंजीत कुमार, कुणाल कुमार, त्रिशुलधारी शर्मा आदि ने बताया कि 15 अप्रैल को बिहार बंद आंदोलन में सभी शिक्षक सड़क पर उतर कर अपना विरोध प्रकट करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement